Share Market: मार्केट खुलते ही उतरे व्यापारियों के चेहरे, शेयर बाज़ार ने शुरुआती कारोबार में दिखाया 'लाल निशान'

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई में 192 अंक की गिरावट दर्ज की गई, तो वहीं निफ्टी में 35.55 अंक की गिरावट देखी गई. 

Share Market
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

मंगलवार, 30 दिसंबर 2025 को भी घरेलू शेयर बाज़ार सेंसेक्स और निफ्टी में नेगेटिव रिजल्ट देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में बीएसई में 192 अंक की गिरावट दर्ज की गई, तो वहीं निफ्टी में 35.55 अंक की गिरावट देखी गई. 

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाला शेयर एटरनल का रहा, जो 0.95 प्रतिशत गिरा. तो वहीं टाटा स्टील को 0.64 प्रतिशत का झटका लगा. इंफोसिस ने भी 0.59 प्रतिशत की डुबकी मारी. अल्टाटेक सीमेंट की बात को वह भी 0.51 प्रतिशत गिरा.

एशियाई मार्केट का हाल

एशियाई मार्केट की बात करें तो वह मंगलवार के शुरुआती कारोबार में नीचे ही रही. जापान का निक्की 225 ने 0.12 प्रतिशत गिरकर 50,465.35 अंक पहुंचा. साउथ कोरिया का कॉस्पी 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,210.63 अंक पर पहुंचा. तो वहीं हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की छलांग के साथ 25,738.33 अंक पहुंचा. 

डॉलर
डॉलर इंडेक्स 0.09 प्रतिशत बढ़कर 98.12 हो गया, यूरो 0.12 प्रतिशत गिरकर 1.1757 डॉलर पर आ गया. स्टर्लिंग 0.04 प्रतिशत कमजोर होकर $1.3489 हो गया. जापानी येन के मुकाबले, डॉलर 0.23 प्रतिशत कमजोर होकर 156.18 पर आ गया.

तेल की कीमतें
वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट सोमवार को 2.4 प्रतिशत की छलांग के बाद 58 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा था, जबकि ब्रेंट 62 डॉलर से नीचे बंद हो गया. वेनेजुएला ने अमेरिकी नाकाबंदी के बीच दुनिया के सबसे बड़े कच्चे तेल भंडार वाले क्षेत्र में तेल के कुओं को बंद करना शुरू कर दिया है.

 

Read more!

RECOMMENDED