देश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं के लिए पीएम विकसित भारत रोजगार योजना (PMVBRY) का पोर्टल लॉन्च कर दिया है. इस योजना के तहत अगस्त 2025 से जुलाई 2027 के बीच पहली बार नौकरी ज्वाइन करने वाले युवाओं को सरकार की तरफ से 15,000 रुपये तक का लाभ मिलेगा. इस योजना का मकसद 3.5 करोड़ से ज्यादा रोजगार सृजन करना और युवाओं को सशक्त बनाना है.
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख एल मांडविया ने बताया कि यह योजना करीब एक लाख करोड़ रुपये की है. इसका लाभ नियोक्ता और पहली बार नौकरी करने वाले दोनों को मिलेगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस योजना को 1 जुलाई 2025 को मंजूरी दी थी. यह योजना 1 अगस्त 2025 से शुरू होकर 31 जुलाई 2027 तक चलेगी. इसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर देना है ताकि वे अपने भविष्य को मजबूत कर सकें.
क्या है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
योजना से जुड़ी सारी जानकारी अब PMVBRY पोर्टल पर उपलब्ध है. इस पोर्टल पर नियोक्ता और पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. खास बात यह है कि योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन करने की जरूरत नहीं है, केवल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके अलावा, ‘उमंग’ ऐप के जरिए भी यूएएन डालकर लाभ लिया जा सकता है.
यह योजना दो हिस्सों में बंटी है.
पार्ट-A: यह पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों के लिए है. इसमें 1 लाख रुपये तक की सैलरी वालों को सरकार की तरफ से 15,000 रुपये तक की सहायता दी जाएगी. यह रकम दो किश्तों में दी जाएगी.
Part-B: यह नियोक्ताओं के लिए प्रोत्साहन योजना है. इसमें तीन वेतन स्लैब बनाए गए हैं.
10,000 रुपये मासिक वेतन वाले कर्मचारी पर नियोक्ता को 1,000 रुपये प्रोत्साहन मिलेगा.
10,000 से 20,000 रुपये मासिक वेतन वाले कर्मचारी पर 2,000 रुपये.
30,000 रुपये तक वेतन वाले कर्मचारी पर 3,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
यह प्रोत्साहन प्रति कर्मचारी दो साल तक मिलेगा, लेकिन अगर कंपनी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की है तो यह अवधि चार साल तक बढ़ जाएगी.
किस तरह से काम करेगी योजना?
योजना के तहत कर्मचारी भविष्य निधि और अन्य नियमों से बाहर रखे गए प्रतिष्ठान भी शामिल हैं लेकिन इसके लिए उन्हें इलेक्ट्रॉनिक चालान और रिटर्न दाखिल करना होगा और उमंग ऐप के जरिए अपने कर्मचारियों के लिए यूएएन खाते खोलने होंगे.
केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना से कम से कम 3.5 करोड़ नए रोजगार अवसर पैदा किए जाएं. यह कदम खास तौर पर उन युवाओं के लिए फायदेमंद होगा जो पहली बार नौकरी शुरू कर रहे हैं. सरकार रोजगार के नए रास्ते खोलकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है.
क्या किसी को आवेदन करना होगा?
नहीं, पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
कौन लाभ उठा सकता है?
पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारी और उनके नियोक्ता.
कितनी मिलेगी प्रोत्साहन राशि ?
कर्मचारी को 15,000 रुपये तक की सहायता मिलेगी, और नियोक्ता को कर्मचारी के वेतन के अनुसार 1,000 से 3,000 रुपये तक प्रोत्साहन मिलेगा.