सरकार की तरफ से चलाई जा रही सभी योजनाओं का मकसद देश के हर तबके के लोगों को फायदा पहुंचाना होता है. इसलिए सरकारी योजनाएं गरीबों को ध्यान में रख कर भी बनाई जाती हैं. अब सरकार ने एक ऐसी ही योजना की शुरूआत की है जिसका नाम है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY). इस योजना के तहत आपके केवल 330 रुपये का सालाना प्रीमियम देना होगा.
PMJJBY स्कीम के जाने जरूरी बातें-
केन्द्र सरकार की तरफ से ये योजना साल 2015 में शुरू की गई थी. इस स्कीम के तहत बीमाधारकों को 330 रुपये सालाना प्रीमियम राशि के रूप में जमा करनी पड़ती है.यह बीमा टर्म इंश्योरेंस की तरह काम करती है और हर साल अप्रैल और 31 मई के महीने तक इस स्कीम की अवधि रहती है. 18 से 50 साल के उम्र के लोग इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. इस स्कीम में प्रीमियम 1 जून को बैंक खाते से जमा हो जाता है.
PMJJBY स्कीम से मिलते हैं फायदे
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक दुर्घटना बीमा योजना है जिसके तहत सालाना 330 रुपये का प्रीमियम जमा करने पर आपको 2 लाख तक की बीमा कवर मिलता है. अगर किसी बीमा धारक की मौत हो जाती है तो ऐसे में उसके परिवार को 2 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है.
इस बीमा का पैसा पाने के लिए नॉमिनी को बैंक में अपना आधार कार्ड दिखाना पड़ता है. इसके बाद बीमाधारक का डेथ सर्टिफिकेट दिखाकर आप आसानी से अपना क्लेम ले सकते हैं. इस बीमा को खरीदने के लिए आप एलआईसी ब्रांच में जाकर आपका बीमा खाता खुलवा सकते हैं. इसके आलवा आप https://www.jansuraksha.gov.in से फॉर्म निकालकर फील करके बैंक में जमा करके भी इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.