Rules Change: हर महीने की शुरुआत तमाम फाइनेंशियल बदलावों के साथ होती है. साल 2025 के 10वें महीने की पहली तारीख यानी 1 अक्टूबर से वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवाएं से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. ये बदलाव सीधे हमारी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करेंगे. 1 अक्टूबर को गैस सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव हो सकता है. रेलवे ट्रेन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग से जुड़ा नियम भी रेलवे बदलने जा रही है, जिससे रेल यात्री प्रभावित होने वाले हैं. यदि आप नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS), यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS), अटल पेंशन योजना (APY) और एनपीएस लाइट से जुड़े हैं, तो आपके लिए भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है. आइए विस्तार से जानते हैं क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं?
1. गैस सिलेंडर के घट सकते हैं दाम
सरकार हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) में बदलाव करती है. एलपीजी के घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम बदल जाते हैं. 1 अक्टूबर 2025 से कीमतों में संशोधन हो सकता है. कुछ महीनों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में तो बदलाव किया है, लेकिन 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों लंबे समय से नहीं बदली हैं. दिल्ली-मुंबई से लेकर कोलकाता-चेन्नई समेत तमाम शहरों में इस सिलेंडर का भाव आखिरी बार 8 अप्रैल 2025 को बदला था. ऐसे में इस बार राहत की आस लगी है. 1 अक्टूबर से LPG सब्सिडी केवल आधार-लिंक्ड अकाउंट में आएगी. DBT सिस्टम के तहत सब्सिडी सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होगी, लेकिन आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा.
2. CNG, PNG और ATF के रेट
पेट्रोलियम विपणन कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के साथ CNG (सीएनजी) और पीएनजी (PNG) के दामों में भी संशोधन करती है. 1 अक्टूबर 2025 को इनकी कीमतों में भी बदलाव देखा जा सकता है. ये बदलाव ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट पर असर डाल सकते हैं. सीएनजी की कीमतें घटने और बढ़ने से जहां वाहन पर होने वाले खर्च में इजाफा या राहत पहुंच सकता है तो वहीं, एटीएफ की कीमतों में बढ़ोतरी से हवाई यात्रा महंगी हो सकती है.
3. ट्रेन टिकट बुकिंग में बदलाव
इंडिन रेलवे ने रेल टिकट की बुकिंग में धांधली रोकने के उद्देश्य से बड़ा फैसला किया है. 1 अक्टूबर 2025 से नियमों में बदलाव लागू करने जा रहा है. रेलवे के नए नियम के अनुसार, 1 अक्टूबर से रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट वो लोग ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर पाएंगे, जिनके आधार कार्ड का वेरिफिकेशन हो चुका है. अभी तक यह नियम तत्काल टिकट बुकिंग पर लागू होता था, लेकिन अब जनरल रिजर्वेशन के लिए भी यह अनिवार्य होगा. हालांकि, कंप्यूटराइज्ड PRS काउंटर से टिकट लेने वालों के लिए टाइम या प्रोसेस में कोई बदलाव नहीं होगा.
4. पेंशन स्कीम में बदलाव
1 अक्टूबर से NPS (National Pension System), अटल पेंशन योजना और NPS Lite से जुड़े नए नियम लागू होंगे. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसियों यानी सीआरए की ओर से वसूले जाने वाले फीस में चेंज किया है, जो 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो जाएगा. इसके बाद सरकारी कर्मचारियों के लिए अब नया PRAN खोलने पर E-PRAN किट के लिए 18 रुपए और फिजिकल PRAN कार्ड के लिए 40 रुपए चार्ज देना होगा. सालाना मेंटेनेंस चार्ज 100 रुपए प्रति अकाउंट होगा. अटल पेंशन योजना और NPS लाइट सब्सक्राइबर्स के लिए भी फीस स्ट्रक्चर आसान हुआ है और अब इन अकाउंट्स पर PRAN ओपेनिंग चार्ज और एनुअल मेंटेनेस चार्ज दोनों 15 रुपए होगा, जबकि ट्रांजेक्शन चार्ज 0 होगा.
5. UPI से जुड़ा रूल चेंज
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) यूजर्स के लिए अक्टूबर की शुरुआत बदलाव के साथ हो रही है. यदि आप ऑनलाइन पेमेंट के लिए Phonepe, Google Pay और Paytm का यूज करते हैं तो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा किए जा रहे नए बदलाव से प्रभावित होंगे. NPCI सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले UPI फीचर्स में से पीयर टू पीयर (P2P) ट्रांजैक्शन को हटा सकता है. यूजर्स सिक्योरिटी को मजबूत कर फाइनेंशियल फ्रॉड रोकने के कदम के तौर पर ये फीचर 1 अक्टूबर 2025 से यूपीआई ऐप्स से हटाया जाएगा. कलेक्ट रिक्वेस्ट या पुल ट्रांजेक्शन फीचर बंद होने से UPI ऐप्स पर किसी दोस्त या रिश्तेदार से सीधे पैसे मांगने का विकल्प नहीं मिलेगा.
6. UPI के जरिए लेनदेन की सीमा बढ़ेगी
UPI के जरिए अब एक बार में 5 लाख रुपए तक का लेन-देन किया जा सकेगा. पहले यह लिमिट 1 लाख रुपए थी. इसका फायदा रियल एस्टेट, ई-कॉमर्स और व्यवसायिक लेन-देन में होगा. अब सब्सक्रिप्शन और बिल जैसी सेवाओं के लिए UPI ऑटो-पे की सुविधा मिलेगी. इसके तहत हर ऑटो-डेबिट पर नोटिफिकेशन मिलेगा. यूजर्स कभी भी सेटिंग्स बदल सकते हैं या रद्द कर सकते हैं.
7. क्रेडिट कार्ड पर EMI पर ब्याज गणना
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने क्रेडिट कार्ड पर EMI की ब्याज गणना को सख्त किया है. अब ब्याज पूरी अवधि के बजाय मासिक आधार पर लगेगा. लेट पेमेंट पर पेनल्टी बढ़ेगी. न्यूनतम ड्यू डेट मिस करने पर 3% अतिरिक्त चार्ज लगेगा.
8. 100% इक्विटी में निवेश का विकल्प
अभी तक NPS में इक्विटी (शेयर बाजार) में निवेश की एक सीमा तय थी, लेकिन 1 अक्टूबर 2025 से गैर-सरकारी सब्सक्राइबर चाहें तो अपनी पूरी राशि (100%) इक्विटी में लगा सकेंगे. इससे यूजर्स को ज्यादा रिटर्न पाने का मौका मिल सकता है.
9. रेपो रेट और लोन पर नजर
1 अक्टूबर को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक होगी. इस बैठक में रेपो रेट के साथ दूसरे वित्तीय फैसलों की घोषणा की जाएगी. यदि रेपो रेट में कटौती होती है तो होम लोन और कार लोन की ब्याज दरें कम हो सकती हैं, जिससे आपकी मासिक EMI पर पॉजिटिव असर पड़ेगा.
10. स्पीड पोस्ट सेवा में बदलाव
डाक विभाग 1 अक्टूबर 2025 से स्पीड पोस्ट सेवा में बदलाव कर रहा है. इसके तहत कई इलाकों में शुल्क में इजाफा कर दिया जाएगा. कुछ स्थानों पर कमी भी की गई है. इसके साथ ही नई सुविधाएं शुरू की गई हैं जैसे ओटीपी आधारित सुरक्षित डिलीवरी, रियल टाइम ट्रैकिंग, ऑनलाइन बुकिंग और भुगतान, एसएमएस नोटिफिकेशन और उपयोगकर्ता रजिस्ट्रेशन.
11. बैंक इतने दिन रहेंगे बंद
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अक्टूबर 2025 की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. 31 दिनों के अक्टूबर में अलग-अलग जगहों पर कुल 21 दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंकों की छुट्टियों में पर्व- त्योहार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार के साथ ही रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है. अक्टूबर में 11 दिन शेयर बाजार भी बंद रहेगा.