SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट! इस दिन नहीं कर सकेंगे बैंक का काम, जानें वजह 

ये हड़ताल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण और बैंक कानून संशोधन विधेयक 2021 के विरोध में की जा रही है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है कि कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं, इससे पहले भी विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने बैंकों के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल की है.

SBI ALERT
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST
  • बैंकों का निजीकरण है हड़ताल की वजह 
  • सभी जरूरी काम पहले ही निपटा लें 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है. अलग-अलग कर्मचारी संगठन 28 और 29 मार्च को दो दिन की हड़ताल पर जाने वाले हैं. ऐसे में अगर इन दो दिनों में बैंक से जुड़ा कोई काम करने का प्लान कर रहे हैं, तो उन्हें पहले ही निपटा लें. इस हड़ताल का असर बैंक सेवाओं पर पड़ सकता है. एसबीआई ने ये अलर्ट ट्वीट करके जारी किया है.

सभी जरूरी काम पहले ही निपटा लें 

एसबीआई ने कहा, ‘हड़ताल के दिनों के लिए बैंक ने अपनी सभी ब्रांच और ऑफिस में सामान्य कामकाज सुनिश्चित करने के लिए सभी तरह की जरूरी व्यवस्था कर ली है. हालांकि हड़ताल की वजह से बैंक का कामकाज कुछ हद तक प्रभावित हो सकता है.” ऐसे में सभी ग्राहकों को पहले से ही अलर्ट कर दिया गया है. 

एसबीआई ने आगे कहा कि इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने उन्हें सूचित किया है कि ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉय (AIBEA), बैंक एम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (BEFI) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA) ने हड़ताल को लेकर नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्होंने देशव्यापी हड़ताल पर जाने का फैसला किया है.

बैंकों का निजीकरण है हड़ताल की वजह 

बता दें, ये हड़ताल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण और बैंक कानून संशोधन विधेयक 2021 के विरोध में की जा रही है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है कि कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं, इससे पहले भी विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने बैंकों के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल की है.

गौरतलब है कि हड़ताल की वजह से 26 से 29 मार्च तक बैंक बंद रहेंगे. और चूंकि 26 मार्च को मार्च महीने का चौथा शनिवार और 27 मार्च को रविवार है, इसलिए साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंक बंद रहेंगे. हैं. 
 

 

Read more!

RECOMMENDED