Share Market: सोमवार के मुकाबले शेयर बाजार लुढ़का, करंसी भी हुई कमजोर.. निवेशक हुए निराश

आज सेंसेक्स 134 अंक और 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,508 के आसपास कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 31 अंक और 0.12 प्रतिशत गिरकर 26,145 पर आ गया.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

भारतीय शेयर बाजार में जहां सोमवार को काफी तेज़ी देखने को मिली थी. वहीं आज बाजार तेज गिरावट के साथ लाल निशान में खुले. आज सेंसेक्स 134 अंक और 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,508 के आसपास कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 31 अंक और 0.12 प्रतिशत गिरकर 26,145 पर आ गया.

मार्केट में गिरावट की वजह
घरेलू शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुला क्योंकि दोनों बेंचमार्क सूचकांक गलत क्षेत्र में फिसल गए, रुपये में गिरावट और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) की निरंतर निकासी से दबाव बढ़ा. बाजार के विशेषज्ञों ने कहा कि करंसी के कमजोर होने और एफपीआई द्वारा भारतीय शेयर बाजारों से धन निकासी के बाद निवेशकों की धारणा नकारात्मक हो गई. वहीं सोमवार को बाज़ारों ने नई ऊंचाइयों को छुआ था, लेकिन वे उस स्तर को बरकरार नहीं रख पाए.

ये शेयर रहे फायदे के सौदे में
एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स पीवी, टाइटन कंपनी और पावर ग्रिड जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई. शुरुआती कारोबार के दौरान इटर्नल भी दबाव में रहा. वहीं एशियन पेंट्स, इंफोसिस, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, एचयूएल और एलएंडटी जैसे शेयरों में चुनिंदा खरीदारी से सेंसेक्स को नुकसान सीमित करने और हल्की रिकवरी करने में मदद मिली.

क्या कहना है विश्लेषकों का
विश्लेषकों ने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा क्योंकि वैश्विक संकेतों के बीच व्यापारियों ने मुनाफावसूली जारी रखी. निवेशक की वर्तमान अवधि का उपयोग धीरे-धीरे उचित मूल्य वाले लार्जकैप और मिडकैप शेयरों को एकत्रित करने के लिए कर सकते हैं, जो बाजार में तेजी के अगले चरण का नेतृत्व करेंगे. स्मॉलकैप सेगमेंट का मूल्यांकन अभी भी ज़्यादा है. बैंक निफ्टी, हालिया तेज़ी के बावजूद, बाज़ार को मज़बूती प्रदान करने की क्षमता रखता है क्योंकि इस सेगमेंट में मूल्यांकन आरामदायक है.

 

Read more!

RECOMMENDED