आज के समय में अमीर बनने के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्ट प्लान (SIP) एक फेमस ट्रेंड है. बड़ी संख्या में लोग हर महीने एसआईपी करते हैं. एसआईपी में हर महीने 5 हजार रुपए निवेश करने से आप करोड़पति बन सकते हैं. ये कोई सिर्फ दावा नहीं है. एसआईपी से आप वाकई में ऐसा कर सकते हैं. हर महीने 5 हजार रुपए निवेश करने पर कितने सालों में करोड़पति बन जाएंगे? आइए इस बारे में जानते हैं.
SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) एक ऐसा तरीका है जिसमें आप हर महीने एक निश्चित पैसा म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं. यह इंवेस्टमेंट लॉन्ग टर्म में कंपाउंडिंग के ज़रिए अच्छा रिटर्न देता है. SIP की वैल्यू को जानने के लिए एक खास फॉर्मूला होता है.
मान लीजिए आप हर महीने 5000 रुपए का निवेश करते हैं और आपको सालाना 12% का रिटर्न मिलता है तो P = 5000 रुपए, CAGR = 12% यानी मासिक दर i = 12% ÷ 12 = 1% = 0.01, निवेश अवधि = 20 साल यानी 240 महीने. अब फॉर्मूले में मान रखें = ₹5000 × 789.22 = 39,46,100 रुपए. इसका मतलब है कि 20 साल में 5000 रुपए की SIP लगभग 39.5 रुपए लाख बन सकती है.
यदि आपको मैनुअल कैलकुलेशन करना मुश्किल लगता है, तो आप ऑनलाइन SIP कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. SIP निवेश का एक आसान तरीका है जो कंपाउंडिंग के जरिए लंबी अवधि में शानदार रिटर्न दे सकता है. SIP कैलकुलेशन से आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने में कितना समय और निवेश लगेगा.
हर महीने 5 हजार रुपए निवेश करने के बाद करोड़पति बनने में काफी समय लग जाता है. ये SIP के रिटर्न पर डिपेंड करता है. अगर 12% सालाना रिटर्न के साथ हर महीने 5 हजार रुपए करें तो SIP कैलकुलेटर के आधार पर 10 साल बाद लगभग 17.5 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं
SIP (Systematic Investment Plan) करना काफी हद तक सेफ माना जाता है. हालांकि, ये इस पर डिपेंड करता है कि आप कहां निवेश कर रहे हैं और आपका टारगेट क्या है? SIP को सेफ माना जाता है क्योंकि रिस्क को कम करता है. SIP में हर महीने एक निश्चित रकम निवेश की जाती है. इससे बाजार में उतार-चढ़ाव का असर कम होता है.
अगर आप कुछ SIP (Systematic Investment Plan) की किश्तें मिस कर देते हैं. तो इसके कुछ सीमित असर हो सकते हैं लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. अगर आपने SIP के लिए बैंक से ऑटो डेबिट लगाया है और आपके अकाउंट में पैसे नहीं हैं तो बैंक ऑटो डेबिट फेल मानता है।
एसआईपी एक ऐसा स्मार्ट और अनुशासित तरीका है जिससे आम व्यक्ति भी समय के साथ बड़ा धन जमा कर सकता है. यदि आप हर महीने एक तय राशि जैसे 5 हजार रुपए लंबे समय तक और अच्छे रिटर्न वाले म्यूचुअल फंड्स में लगाते हैं तो कंपाउंडिंग के जादू से आप करोड़पति बन सकते हैं. इसके लिए धैर्य, समय, सही फंड और निवेश में अनुशासन बहुत जरूरी है. इसलिए, अगर आप छोटे-छोटे कदमों से बड़ा फाइनेंशियल लक्ष्य पाना चाहते हैं तो SIP से निवेश करना एक आसान, सुरक्षित और प्रभावशाली रास्ता हो सकता है.