Budget 2022 Highlights: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चौथी बार देश का आम बजट पेश किया. बजट में कई चीजों में राहत दी गई लेकिन आम आदमी को जिसका सबसे ज्यादा इंतजार रहता है वह है इनकम टैक्स स्लैब जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. इंटरनेट यूजर्स के लिए खुशखबरी ये है कि 2022-23 में देश में 5G सर्विस शुरू होगी. फास्ट इंटरनेट से देश को काफी फायदा होगा. इसके साथ ही RBI डिजिटल करेंसी लॉन्च करेगा.
किसानों को क्या मिला?
किसानों को हाईटेक बनाने के लिए PPP मॉडल शुरू किया जाएगा. आर्गेनिक फार्मिंग, आधुनिक खेती और जीरो बजट पर फोकस किया गया. इसके साथ ही किसानों को डिजिटल सर्विस देने का लक्ष्य रखा गया है. किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी ये है कि खेती के सामान की कीमतें कम होंगी. कृषि संबंधी कार्यों के लिए किसान ड्रोन्स के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाएगा. सिंचाई की सुविधा बढ़ाई जाएगी. तिलहन के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाया जाएगा. न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) पर किसानों से रिकॉर्ड खरीदारी की जाएगी.
बजट में रेलवे के लिए क्या खास?
बजट में रेलवे के लिए जो सबसे बड़ी घोषणा की गई है वह वंदे भारत ट्रेन चलाने और पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित करने की. 3 साल में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएगी. साथ ही तीन साल में 100 गति शक्ति टर्मिनल भी विकसित होंगे. पीपीपी मॉडल से रेलवे का विस्तार होगा.
छात्रों-युवाओं को क्या मिला?
PM ई-विद्या के तहत एक चैनल एक क्लास योजना शुरू की जाएगी. इसके लिए 200 नए चैनल खोले जाएंगे. इसमें पहली से लेकर 12वीं तक के छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं. बच्चों को क्षेत्रीय भाषा में भी शिक्षा दी जाएगी. सरकार डिजिटल यूनिवर्सिटी खोलेगी. आत्मनिर्भर भारत के तहत सरकार 16 लाख नौकरियां उपलब्ध कराएगी. मेक इंन इंडिया के तहत 60 लाख युवाओं को नौकरियां मिलेगी. रोजगार के लिए कौशल विकास कार्यक्रम बढ़ाए जाएंगे.
बजट की बड़ी बातें
- इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
 
	- वर्चुअल करेंसी पर 30% टैक्स लगेगा
 
	- कपड़ा और चमड़े का सामान सस्ता होगा
 
	- खेती का सामान सस्ता होगा
 
	- मोबाइल फोन और चार्जर सस्ते होंगे
 
	- पेंशन पाने वालों और दिव्यांगजनों को टैक्स में छूट दी जाएगी
 
	- NPS पर टैक्स राहत सीमा 10 से बढ़ाकर 14% किया गया
 
	- कोऑपरेटिव सोसायटी के लिए मिनिमम अल्टरनेट टैक्स में छूट, 18 की जगह 15% देना होगा टैक्स
 
	- टैक्स फाइल की गलती सुधारने का मौका मिलेगा, दो साल तक कर सकते हैं सुधार
 
	- 2022-23 से RBI डिजिटल करेंसी चालू करेगा
 
	- कृषि विश्वविद्यालय के सिलेबस में बदलाव होगा
 
	- रक्षा और रिसर्च में स्टार्ट अप को मौका
 
	- 2022-23 में 80 लाख लोगों को मिलेंगे घर
 
	- पीपीपी मॉडल से होगा रेलवे का विस्तार
 
	- 2022-23 में 5जी सर्विस शुरू होगी
 
	- रक्षा में रिसर्च के लिए 25% बजट
 
	- क्षेत्रीय भाषा में दी जाएगी 12वीं तक की शिक्षा
 
	- ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे
 
	- डाक घरों में एटीएम की सुविधा होगी
 
	- सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए ई-विद्या
 
	- डिजिटल पेमेंट के लिए प्रोस्ताहन जारी रखेगी सरकार
 
	- 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग
 
	- नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र के विकास के लिए 1500 करोड़ का बजट
 
	- पीएम ई विद्या केलिए 200 नए चैनल
 
	- महिला शक्ति के लिए तीन नई योजनाएं
 
	- पीएम आवास योजना के लिए 40 हजार करोड़
 
	- 2 लाख आंगनबाड़ियों का होगा विस्तार
 
	- आने वाले 25 साल की बुनियाद तैयार करेगा 2022 का बजट
 
	- 3 साल में 400 वंदे भारत ट्रेनें शुरू होगी
 
	- मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नई नौकरियों का सृजन होगा
 
	- 5 नदियों को आपस में जोड़ा जाएगा
 
	- रोजगार के लिए कौशल विकास कार्यक्रम को बढ़ाएंगे
 
	- डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी
 
	- आईटी और प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देगी सरकार
 
	- 3 साल में 100 गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल बनेंगे
 
	- हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर फोकस
 
	- किसानों को डिजिटल सर्विस देने का लक्ष्य
 
	- तिलहनों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए चलेगा अभियान
 
	- सिंचाई और पेयजल की सुविधा बढ़ाई जाएगी
 
	- हाइवे विस्तार पर 20 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे
 
	- क्लीन एनर्जी और क्लाइमेट की प्राथमिकता
 
	- MSP पर किसानों से रिकॉर्ड खरीदारी की जाएगी
 
	- ऑर्गेनिक फार्मिंग और आधुनिक कृषि को बढ़ावा
 
	- एक साल में 25 हजार किलोमीटर हाइवे बनेगा
 
	- केमिकल मुक्त खेती को बढ़ावा देने का लक्ष्य
 
	- 8 नई रोपवे का निर्माण कराया जाएगा
 
	- बजट से विकास को प्रोत्साहन मिलेगा
 
	- LIC का आईपीओ जल्द आएगा