NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने कतर नेशनल बैंक (QNB) के साथ साझेदारी में कतर में QR कोड आधारित यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के माध्यम से भुगतान की सुविधा शुरू की है. यह सुविधा QNB द्वारा अधिग्रहित POS टर्मिनल वाले व्यापारियों और NETSTARS के पेमेंट सॉल्यूशन द्वारा संचालित है.
इस पहल से भारतीय यात्री कतर के प्रमुख पर्यटन स्थलों और Qatar Duty Free जैसे आउटलेट्स पर आसानी से UPI भुगतान कर सकेंगे. Qatar Duty Free इस सुविधा के साथ पहला व्यापारी बन गया है.
भारतीय यात्रियों के लिए आसान भुगतान
भारतीय यात्री कतर के दूसरे सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय पर्यटक समूह हैं. UPI भुगतान की सुविधा से उन्हें कैश रखने या मुद्रा बदलने की चिंता नहीं रहेगी. अब वे देशभर में रियल-टाइम ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
रिटेल और पर्यटन क्षेत्रों को फायदा
UPI भुगतान स्वीकार करने से QNB के अधिग्रहित व्यापारियों के लेनदेन की मात्रा बढ़ेगी. इससे वे अपने व्यवसाय को स्केल कर पाएंगे और ग्राहकों को सुविधाजनक और सुरक्षित भुगतान अनुभव प्रदान कर सकेंगे. इस पहल से भारत का डिजिटल भुगतान नेटवर्क मजबूत होगा और भारतीय यात्रियों के लिए कतर में सुरक्षित और सहज भुगतान अनुभव सुनिश्चित होगा.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर UPI का विस्तार
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब UPI के माध्यम से भुगतान कुछ देशों के चुनिंदा व्यापारी आउटलेट्स पर संभव है. इनमें भूटान, फ्रांस, मॉरीशस, नेपाल, सिंगापुर, श्रीलंका और UAE शामिल हैं.
--------End---------