NDC After Loan Closure: लोन चुका दिया है? लेकिन नहीं लिया नो ड्यूज सर्टिफिकेट, आज ही करें अप्लाई

नो ड्यूज सर्टिफिकेट (NDC) एक ऑफिशियल लेटर होता है जो बैंक या एनबीएफसी (NBFC) द्वारा जारी किया जाता है. इसमें ये लिखा होता है कि आपने अपने लोन का पूरा भुगतान कर दिया है और अब बैंक की तरफ से आपके ऊपर कोई बकाया नहीं है.

No Dues Certificate
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 21 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST
  • क्या होता है नो ड्यू सर्टिफिकेट?
  • नो ड्यूज सर्टिफिकेट कैसे ले सकते हैं?

अगर आपने भी कभी लोन लिया था और उसकी सभी ईएमआई समय पर भर दी हैं, लेकिन अब तक बैंक से नो ड्यूज सर्टिफिकेट (NOC/NDC) नहीं लिया है, तो यह खबर आपके लिए है. कस्टमर्स को समय पर लोन चुकाना ही काफी नहीं होता है. लोन से जुड़ी आखिरी और बहुत जरूरी प्रक्रिया होती है नो ड्यू सर्टिफिकेट. आइए समझते हैं कि ये क्या होता है, क्यों जरूरी है और इसे कैसे ले सकते हैं.

क्या होता है नो ड्यू सर्टिफिकेट
नो ड्यूज सर्टिफिकेट (NDC) एक ऑफिशियल लेटर होता है जो बैंक या एनबीएफसी (NBFC) द्वारा जारी किया जाता है. इसमें ये लिखा होता है कि आपने अपने लोन का पूरा भुगतान कर दिया है और अब बैंक की तरफ से आपके ऊपर कोई बकाया नहीं है.

नो ड्यूज सर्टिफिकेट में क्या-क्या होता है?

हर बैंक का NDC फॉर्मेट थोड़ा अलग हो सकता है, लेकिन आमतौर पर सभी में उधारकर्ता (Borrower) का नाम और पता, लोन खाता नंबर, लोन की राशि, आखिरी EMI की तारीख होती है. यह इस बात का प्रमाण होता है कि लोन पूरी तरह चुका दिया गया है.

नो ड्यूज सर्टिफिकेट कैसे ले सकते हैं?
1. अधिकतर मामलों में जब आप आखिरी EMI भर देते हैं, तो बैंक आपके लोन खाते को बंद कर देता है और NDC जारी कर देता है.

2. अगर आपने NDC नहीं लिया है, तो बैंक से संपर्क करें और पता करें कि NDC भेजा गया था या नहीं. अगर आपने पता बदला है, तो बैंक में नया पता अपडेट करवा लें.

3. अगर ईमेल या डाक से नहीं मिला है, तो ऑनलाइन नेट बैंकिंग से आवेदन कर सकते हैं.

4. या फिर बैंक की ब्रांच में जाकर एक फॉर्म भरकर NDC के लिए आवेदन कर सकते हैं.

नो ड्यूज सर्टिफिकेट क्यों जरूरी है?
1. लोन भुगतान का प्रमाण
यह आपके पास एक लिखित सबूत होता है कि आपने लोन पूरा चुका दिया है. भविष्य में कोई विवाद हो तो यह आपके काम आ सकता है.

2. क्रेडिट स्कोर पर असर
जब आप लोन चुका देते हैं, तो बैंक इसकी जानकारी क्रेडिट ब्यूरो को भेजता है. लोन Closed दिखता है और इससे आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होता है.

3. कानूनी सुरक्षा
अगर भविष्य में बैंक कोई दावा करता है कि आपने लोन नहीं चुकाया, तो आपके पास NDC होगा जो कानूनी तौर पर आपकी मदद करेगा.

4. भविष्य में लोन लेने में मदद
अगर आपने पिछला लोन समय पर चुकाया है और NDC लिया है, तो अगली बार जब आप लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करेंगे, तो आपको ज्यादा आसानी होगी.

तो देर किस बात की. अगर आपने हाल ही में कोई पर्सनल लोन या दूसरा कोई लोन चुकाया है, तो तुरंत चेक करें कि आपको NDC मिला है या नहीं. अगर नहीं मिला है, तो बैंक से संपर्क करें और इसे जरूर लें.

Read more!

RECOMMENDED