Mercedes-Benz Hurun India Wealth Report 2025: हर आधे घंटे में भारत में बढ़ रहा एक करोड़पति परिवार, रिपोर्ट के अनुसार कोरड़पति परिवार की वृद्धि की दर दोगुनी हुई.. जानें और क्या कहती है रिपोर्ट

Mercedes-Benz Hurun India Wealth Report 2025 में सामने आया है कि देश में अमीरों की संख्या में जोरदार तेजी देखी जा रही है. भारत में लगभग हर 30 मिनट में एक करोड़पति परिवार जुड़ रहा है. भारत में कुल संपत्ति 8.5 करोड़ रुपये या उससे अधिक रखने वाले परिवारों की संख्या 4.58 लाख से बढ़कर अब 8.71 लाख हो गई है.

AI Generated Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

भारत में अमीरों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है. Mercedes-Benz Hurun India Wealth Report 2025 के मुताबिक, देश में हर 30 मिनट में एक नया करोड़पति परिवार जुड़ रहा है. यह आंकड़ा भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूती और बढ़ते अवसरों को दर्शाता है.

रिपोर्ट बताती है कि जिन परिवारों की कुल संपत्ति ₹8.5 करोड़ या उससे अधिक है, उनकी संख्या साल 2021 के 4.58 लाख से बढ़कर अब 8.71 लाख हो गई है. यानी, महज़ चार साल में करोड़पति परिवारों की संख्या लगभग दोगुनी हो चुकी है. यह ट्रेंड बताता है कि भारत में अमीरी केवल बड़े उद्योगपतियों तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह तेजी से फैलती हुई प्रवृत्ति है.

Mercedes-Benz Hurun India Index और Luxury Consumer Survey
यह रिपोर्ट केवल अमीर परिवारों की गिनती तक सीमित नहीं है. इसके साथ ही Mercedes-Benz Hurun India Index (MBHX) और Luxury Consumer Survey 2025 भी जारी किए गए हैं.

MBHX देश की GDP ग्रोथ, स्टॉक मार्केट प्रदर्शन और लक्जरी उपभोग (luxury consumption) जैसे फैक्टर्स के आधार पर तैयार किया गया इंडेक्स है. वहीं, Luxury Consumer Survey से यह समझ आता है कि अमीर भारतीय परिवार किस तरह निवेश और खर्च करते हैं, किन चीजों को प्राथमिकता देते हैं और भविष्य की योजना कैसे बनाते हैं.

मुंबई बनी ‘करोड़पति राजधानी’
रिपोर्ट में मुंबई को भारत की करोड़पति राजधानी (Millionaire Capital) करार दिया गया है. यहां 1.42 लाख करोड़पति परिवार रहते हैं. केवल महाराष्ट्र राज्य की बात करें, तो यह देश में सबसे आगे है, जहां कुल 1.78 लाख करोड़पति परिवार रहते हैं. महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था ने हाल के वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है. राज्य की Gross State Domestic Product (GSDP) में 55% की बढ़त दर्ज की गई है, जिसने वहां की अमीरी को और पंख दिए हैं.

दक्षिण भारत और राष्ट्रीय राजधानी का योगदान
मुंबई और महाराष्ट्र के बाद दक्षिण भारत का तमिलनाडु भी अमीर परिवारों के मामले में तेजी से आगे बढ़ा है. रिपोर्ट बताती है कि तमिलनाडु में 72,600 करोड़पति परिवार रहते हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 68,200 करोड़पति घराने हैं.

वहीं, टेक्नोलॉजी हब के रूप में मशहूर बेंगलुरु में 31,600 करोड़पति परिवार मौजूद हैं. इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि केवल पश्चिम भारत ही नहीं, बल्कि दक्षिण और उत्तर भारत भी अमीरी के नए केंद्र बनकर उभर रहे हैं.

Tier-II शहरों का बढ़ता प्रभाव
रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि अब Tier-II शहरों में भी करोड़पति परिवारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अहमदाबाद, सूरत, जयपुर, नागपुर, वडोदरा और लखनऊ जैसे शहर अब अमीरी के नक्शे पर खास पहचान बना रहे हैं. इसका मतलब है कि भारत में संपन्नता का दायरा केवल मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं है.

अमीरी का यह उछाल क्यों खास है?
भारत में करोड़पति परिवारों की संख्या बढ़ना कई मायनों में अहम है:

  • आर्थिक मजबूती: यह दिखाता है कि भारत की अर्थव्यवस्था लगातार विकास के रास्ते पर है.
  • निवेश के अवसर: स्टॉक मार्केट, रियल एस्टेट और स्टार्टअप्स में निवेश की लहर तेज़ हो रही है.
  • खपत का नया दौर: लक्जरी कारें, ब्रांडेड फैशन और हाई-एंड प्रॉपर्टीज़ की मांग तेजी से बढ़ रही है.
  • ग्लोबल पोज़िशनिंग: बढ़ती अमीरी भारत को वैश्विक स्तर पर एक आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित कर रही है.

 

Read more!

RECOMMENDED