Who is Satoshi Nakamoto: जानते सब हैं, पहचानता कोई नहीं! दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति बने Bitcoin के फाउंडर

Bitcoin के फाउंडर Satoshi Nakamoto की असली पहचान अज्ञात हैं. वे एक व्यक्ति हो सकते हैं या कोई ग्रुप भी हो सकता है.

Satoshi Nakamoto Statue (Photo: X/@arkham)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

बिटकॉइन के क्रिएटर- सतोशी नाकामोतो पर एक बार फिर चर्चा हो रही है. इस बार यह चर्चा किसी नई करेंसी के लिए नहीं बल्कि संपत्ति के लिए हो रही है. सतोशी नाकामोतो एक छद्म नाम है और इनकी असली पहचान अज्ञात हैं. वे एक व्यक्ति हो सकते हैं या कोई ग्रुप भी हो सकता है. 

बिटकॉइन के फाउंडर

  • सतोशी नाकामोतो बिटकॉइन के फाउडर हैं. उन्होंने 31 अक्टूबर 2008 को “Bitcoin: A Peer-to-Peer Electronic Cash System” नामक व्हाइट पेपर जारी किया था. 
  • इसके बाद, 3 जनवरी 2009 को पहले बिटकॉइन ब्लॉक (Genesis Block) को माइन किया, जिससे बिटकॉइन नेटवर्क शुरू हुआ. 
  • सीक्रेट है पहचान- आज तक किसी ने उनका चेहरा न देखा, न नाम बताया. वे पब्लिक रूप से अज्ञात ही हैं.

11वें सबसे अमीर व्यक्ति का दर्जा
Arkham की रिपोर्ट के अनुसार, नाकामोतो के पास लगभग 1.096 मिलियन बिटकॉइन हैं, जिनका वर्तमान मूल्य 128.92 बिलियन डॉलर है. यह संपत्ति उन्हें दुनिया का 11वां सबसे अमीर इंसान या संगठन बनाती है. 

कैसे बनी इतनी संपत्ति?
नाकामोतो ने बिटकॉइन के शुरुआती समय (2009–2010) में लगभग 1.096 मिलियन बिटकॉइन माइन किए थे, जो आज के मूल्य (≈$120–122K/BTC) पर 130–134 बिलियन डॉलर बन गए हैं. 

वर्चुअल अमीरी- न तो खर्च, न बेची गई है
अब तक नकामोतो ने अपने किसी भी बिटकॉइन को ट्रांसफर या बिक्री नहीं की. यह पूरी संपत्ति "डॉर्मेंट वेल्थ" यानी सोई हुई संपत्ति है. 

पहचान पर बड़ा सवाल 

  • सतोशी नाकामोतो के बारे में कहा जाता है कि यह एक अकेले व्यक्ति हो सकते हैं या एक टीम. इनको लेकर कई बड़े नाम सामने आए हैं, लेकिन कोई भी साबित नहीं हुआ है. 
  • दोरियन नाकामोतो का नाम- 2014 में Newsweek ने दावा किया था कि दोरियन ही सतोशी हैं लेकिन दोरियन ने नकार दिया.
  • हैल फिन्ने, निक स्ज़ाबो, एडम बैक, क्रेग राइट और पीटर टॉड का नाम भी आया. लेकिन सभी ने इन दावों को नकार दिया. 
  • एक ऑस्ट्रेलियाई कंप्यूटर वैज्ञानिक क्रेग राइट ने बार-बार दावा किया कि वे नाकामोतो हैं. लेकिन 2024 में, यूके हाई कोर्ट ने राइट के खिलाफ फैसला सुनाया. 

सातोशी नाकामोतो की प्रतिमा 

  • हंगरी के बुडापेस्ट में सातोशी नाकामोतो की एक प्रतिमा स्थापित की गई है. 
  • 16 सितंबर, 2021 में इसका अनावरण किया गया था. रेका गर्गली और तमस गिल्ली ने इसे डिजाइन किया है. 
  • सातोशी नाकामोतो की प्रतिमा का उद्देश्य बिटकॉइन के निर्माता को सम्मानित करना है, जो एक रहस्यमय व्यक्ति या समूह है. 
  • प्रतिमा में एक सामान्य मानव आकृति को दर्शाया गया है, जो एक हुडी पहने हुए है, जिसके सीने पर बिटकॉइन का लोगो है. 
  • प्रतिमा का चेहरा एक विशेष कांस्य-एल्यूमीनियम मिश्रण से बना है, जिसमें दर्शक अपना चेहरा देख सकते हैं.  
  • यह दर्शाता है - "हम सभी सातोशी हैं."
  • यह प्रतिमा बुडापेस्ट के ग्राफिसॉफ्ट पार्क में स्थित है. 
  • बुडापेस्ट के अलावा, लुगानो (स्विट्जरलैंड) में भी सातोशी नाकामोतो की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED