गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) या अमूल के प्रबंध निदेशक, आरएस सोढ़ी ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. यह फैसला सोमवार (9 जनवरी) को बोर्ड की बैठक में लिया गया. प्रभार अस्थायी रूप से फेडरेशन के वर्तमान संचालन अधिकारी (सीओओ) जयन मेहता को स्थानांतरित कर दिया गया है.
इंडियन डेयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएस सोढ़ी जून 2010 से अमूल में एमडी के रूप में काम कर रहे थे. सोढ़ी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "मैं विस्तार पर था. मेरा इस्तीफा बोर्ड द्वारा स्वीकार कर लिया गया है."
कौन है आरएस सोढ़ी?
सोढ़ी के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने साल 1982 में एक सीनियर सेल्स ऑफिसर के तौर पर अमूल ज्वाइन किया था. साल 2000 से 2004 के बीच, वो कंपनी के जेनरल मैनेजर (मार्केटिंग) रहे. जून 2010 में उन्हें एमडी के पद पर पदोन्नत किया गया.आरएस सोढ़ी ने सीटीएई, उदयपुर से इंजीनियरिंग में गेजुएशन किया है. उसके बाद, वह एमबीए की डिग्री लेने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आनंद (IIRMA)गए.
रूपिंदर सिंह सोढ़ी ने अमूल के लिए 50 से अधिक नए उत्पादों को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है. यह सोढ़ी के नेतृत्व में था कि अमूल ने उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और राजस्थान से दुग्ध सहकारी समितियों को एक छतरी के नीचे लाने का काम किया, जो पहले केवल गुजरात तक ही सीमित था. जुलाई 2022 में, सोढ़ी को देश के डेयरी उद्योग के शीर्ष निकाय इंडियन डेयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था. सितंबर में इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन वर्ल्ड डेयरी समिट में बोलते हुए, सोढ़ी ने दावा किया कि वैश्विक उत्पादन में भारत की हिस्सेदारी अगले 25 वर्षों में 23 प्रतिशत से लगभग दोगुनी होकर 45 प्रतिशत होने का अनुमान है.
सोढ़ी के अंतरिम उत्तराधिकारी जयन मेहता,पिछले 32 वर्षों से अमूल से जुड़े हुए हैं. वर्तमान में, वह महासंघ के सीईओ हैं. जयन इससे पहले ब्रांड प्रबंधक, समूह उत्पाद प्रबंधक औरमार्केटिंग फंक्शन में महाप्रबंधक के रूप में कार्य कर चुके हैं.