UP में निवेश के लिहाज से अच्छी ख़बर है. राज्य में 52 विदेशी कंपनियां उद्योग लगाने को तैयार हो गईं. दरअसल UP सरकार के कैबिनेट मंत्रियों का एक दल विदेश दौरे पर है. इसी दल ने वहां टेक्नॉलजी, फार्मा और टेलीकॉम समेत कई सेक्टरों से जुड़ी कंपनियों के प्रमुखों से मुलाक़ात की. कहा जा रहा है कि इस मुलाक़ात के बाद ये विदेशी कंपनियां फ़रवरी में होने वाले UP ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए लखनऊ आने को तैयार हो गईं.
There is good news in terms of investment in UP. 52 foreign companies agreed to set up industries in the state. In fact, a team of cabinet ministers of the UP government is on a foreign tour. The same team met heads of companies from various sectors, including technology, pharma and telecom. It is being said that after this meeting these foreign companies agreed to come to Lucknow for the UP Global Investors Summit to be held in February.