अनंत-राधिका की प्री वेडिंग की बात करते हैं. इस सेरेमनी का पार्ट 2 आज शुरू हो रहा है और इस बार ये शानदार समारोह सात समंदर पार एक आलीशान क्रूज पर हो रहा है. इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए तमाम नामी चेहरे इटली पहुंच चुके हैं. जहां मेहमानों का भव्य स्वागत किया जा रहा है. एक जून तक चलने वाले इस कार्यक्रम में क्रूज शिप इटली से फ्रांस तक का सफर तय करेगा.
In This Video, Let's talk about Anant-Radhika's pre-wedding. Part 2 of this ceremony is starting today and this time this grand ceremony is happening on a luxurious cruise across the seven seas. Many famous faces have reached Italy to participate in this program.