कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाज़ार में उछाल रहा. सेंसेक्स 709.96 अंक चढ़कर 61,764.25 पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी 195.40 अंक ऊपर 18264.40 पर बंद हुआ. सबसे अधिक तेजी बैंकिंग, फाइनेंशियल, रियल्टी और ऑटो शेयरों में देखने को मिली। इस चौतरफा तेजी के चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों की संपत्ति करीब 2.34 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई
There was a boom in the market on the first day of the trading week. The Sensex climbed 709.96 points to reach 61,764.25. While the Nifty closed up 195.40 points at 18264.40. The biggest gains were seen in banking, financial, realty and auto stocks.