हैदराबाद में एक कारोबारी ने 12 करोड़ की कार खरीदी है. नसीर खान ने मैकलॉरेन स्पाइडर कार के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस कार की खासियत ये है कि इसकी सिर्फ 765 यूनिट ही बनाई गई है. कार में चार लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज् वी 8 इंजन लगा है. नसीर खान के पास मैकलॉरेन के साथ कई और महंगी कारें भी है.
A businessman in Hyderabad has bought a car worth 12 crores. Naseer Khan has shared his picture with McLaren Spyder car on social media. The specialty of this car is that only 765 units of it have been made. The car is powered by a four liter twin turbocharged V8 engine.