हफ़्ते के आख़िरी कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. सेंसेक्स 221 अंक फिसलकर 66,009 पर बंद हुआ. ये गिरावट निफ़्टी में भी जारी रही और ये 68 अंक खिसककर 19,674 पर लुढ़क गया. इस दौरान बैंकिंग और मेटल समेत ज़्यादातर सेक्टरों के शेयरों में कमज़ोरी रही.
The trend of decline in the stock market continued even on the last trading day of the week. Sensex slipped 221 points and closed at 66,009. This decline continued in Nifty also and it fell by 68 points to 19,674. During this period, shares of most sectors including banking and metal remained weak.