रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक गुरिल्ला 450 को लॉन्च कर दिया. इसकी शुरुआती कीमत करीब 2 लाख 40 हज़ार रुपये रखी गई है. इसकी बुकिंग शुरू हो गई है. बिक्री 1 अगस्त से शुरू होगी. कंपनी ने अपनी इस नई बाइक गुरिल्ला 450 को 3 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन के साथ बाज़ार में उतारा है.
In This Video, Royal Enfield has launched its new bike Guerilla 450. Its starting price has been kept at around 2 lakh 40 thousand rupees. Its booking has started. Sales will start from August 1. The company has launched this new bike Guerilla 450 in the market with 3 variants and 5 color options.