दिवाली का त्योहार नजदीक है और तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा निर्माताओं को इस बार बेहतर कारोबार की उम्मीद है. कोविड काल और उसके बाद पटाखों का कारोबार मंदी के दौर से गुजरा था. प्रदूषण को लेकर अदालती आदेशों ने भी इस उद्योग को प्रभावित किया था. इस बार शिवकाशी में इको-फ्रेंडली पटाखों पर विशेष जोर दिया जा रहा है. इनका उद्देश्य है कि लोग दिवाली पर आतिशबाजी का आनंद ले सकें और प्रदूषण की समस्या कम हो. सुरक्षा उपायों पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है, जिसमें सुरक्षित रसायनों का उपयोग और प्रशिक्षित कर्मचारियों को काम पर लगाना शामिल है.