केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) 16 जुलाई 2025 से छह चरणों में बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन शुरू करेगा. कुल 19838 पदों के लिए लिखित परीक्षा 16 जुलाई, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी.
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक होगी. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का प्रवेश सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा और सुबह 10:30 बजे तक परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा. ऐसे उम्मीदवार जो इस एग्जाम में शामिल होने वाले हैं वे यहां दिशा-निर्देश जरूर पढ़ लें.
सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए राज्य के सभी 38 जिला मुख्यालयों पर 627 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यह परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी. इस परीक्षा का लाइव पटना मुख्यालय में भी देखा जाएगा. हर परीक्षा केंद्र पर 5जी और वाई-फाई नेटवर्क को जाम करने के लिए जैमर लगेंगे. जिले के सभी डीएम को परीक्षा संयोजक जबकि एसपी को सह-संयोजक बनाया गया है.
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए जरूरी गाइडलाइन
1. परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी. उम्मीदवार सुबह 10:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे. इसके बाद केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे.गेट बंद होने के बाद किसी भी हाल में एंट्री नहीं मिलेगी.
2. परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड के साथ वैलिड फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि लाना अनिवार्य है.
3. अपने साथ पेन न लेकर आएं. परीक्षा केंद्र पर सभी अभ्यर्थियों को पेन और पेपर दिया जाएगा. इसी पेन का इस्तेमाल परीक्षा केंद्र पर करना है.
4. उम्मीदवार किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच आदि लेकर परीक्षा केंद्र नहीं आएं. ऐसा करने पर परीक्षा देने नहीं दिया जाएगा. साथ ही कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
5. परीक्षा में हर उम्मीदवार का दोनों हाथों के अंगूठे का निशान बायोमिट्रिक मशीन से लिया जाएगा. शारीरिक जांच के दौरान फिर से अभ्यर्थियों के अंगूठे का मिलान किया जाएगा.
6. परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. परीक्षा की निगरानी CCTV कैमरे से की जाएगी.
7. परीक्षा खत्म होने के बाद, जब तक OMR शीट को सील नहीं किया जाएगा, तब तक कोई परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष से बाहर नहीं जा सकेगा.
8. सभी अभ्यर्थियों को फिलहाल अस्थायी (औपबंधिक) रूप से परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई है. यह जरूरी नहीं कि सभी का चयन मान्य हो ही जाए.
9. ऑनलाइन फॉर्म में जो जानकारी दी गई है, उसकी जांच परीक्षा के बाद की जाएगी. यदि किसी भी जानकारी में गलती या गड़बड़ी पाई गई तो अभ्यर्थिता रद्द की जा सकती है.