IIM CAT 2025 Admit Card: स्टूडेंट्स ध्यान दें! कैट परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड, जानें कब होगा एग्जाम?

IIM CAT 2025 Hall Ticket Released: कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है. इस परीक्षा के लिए रजिस्टर करने वाले स्टूडेंट्स iimcat.ac.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है प्रोसेस और कब होगा एग्जाम?

Symbolic Photo (Meta AI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 के लिए रजिस्टर करने वाले लाखों स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोझिकोड (IIM Kozhikode) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) का एडमिट कार्ड 12 नवंबर 2025 को जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स iimcat.ac.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह एडमिट कार्ड एग्जाम सेंटर में एंट्री लेने के लिए काफी जरूरी डॉक्यूमेंट है. 

कब होगी CAT 2025 की परीक्षा
CAT 2025 की परीक्षा 30 नवंबर 2025 (दिन रविवार) को आयोजित की जाएगी. कंप्यूटर-बेस्ड फॉर्मेट में यह परीक्षा देशभर के करीब 170 शहरों में तीन शिफ्ट (सुबह, दोपहर और शाम) में होगी. आपको मालूम हो कि 5 नवंबर 2025 को IIM कोझिकोड ने एग्जाम स्लॉट जारी कर दिए थे. स्टूडेंट्स अपने CAT लॉगिन से परीक्षा की तारीख, सत्र और शहर की जानकारी देख सकते हैं. IIM कोझिकोड ने CAT 2025 का मॉक टेस्ट लिंक भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. मॉक टेस्ट में सैंपल सवाल हैं. इससे स्टूडेंट्स परीक्षा के फॉर्मेट और इंटरफेस से परिचित हो सकेंगे.

CAT 2025 एग्जाम का कैसा होगा पैटर्न
कैट 2025 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी. इसमें तीन सेक्शन पहला वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), दूसरा डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग (DILR) और तीसरा क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA) होगा. हर शिफ्ट में परीक्षा का पैटर्न एक जैसा रहेगा. परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी.

CAT एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड 
1.
आपको सबसे पहले CAT की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा. 
2. इसके बाद होमपेज पर दिए गए लिंक “CAT 2025 Admit Card” पर क्लिक करना होगा.
3. फिर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करनी होगी.
4. इसके बाद स्क्रीन पर आपकी पर्सनल डिटेल्स और एग्जाम सेंटर की जानकारी दिखेगी. इसे ध्यान से चेक करें.
5. अंत में एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें. एग्जाम के दिन एडमिट कार्ड लेकर जाना जरूरी है.

एडमिट कार्ड में जरूर चेक कर लें ये डिटेल्स 
1. स्टूडेंट का पूरा नाम (जैसा कि रजिस्ट्रेशन में है). 
2. रजिस्ट्रेशन, रोल नंबर, फोटो और सिग्नेचर.
3. एग्जाम का स्लॉट और रिपोर्टिंग टाइम.
4. टेस्ट सेंटर यानी परीक्षा स्थल का पता. 
नोट: इनमें किसी तरह की गलती मिलने पर स्टूडेंट्स IIM कोझिकोड से संपर्क कर सकते हैं. CAT 2025 की वेबसाइट पर हेल्पडेस्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED