CBSE Board 10th and 12th Result 2025: स्टूडेंट्स ध्यान दें! सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर डिजिलॉकर पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब आएंगे नतीजे और कैसे कर सकते हैं चेक 

CBSE Board 10th and 12th Result 2025 Updates: सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर डिजिलॉकर पर ताजा अपडेट आया है. डिजिलॉकर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे आएंगे जल्द. आइए जानते हैं रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स कैसे और कहां जाकर चेक कर सकते हैं. 

Students Checking Results (File Photo)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • 15 फरवरी से लेकर 4 अप्रैल 2025 तक ली गई थी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 
  • लाखों स्टूडेंट्स कर रहे रिजल्ट आने का इंतजार 

सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले हजारों स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. रिजल्ट को लेकर डिजिलॉकर पर ताजा अपडेट आया है.

डिजिलॉकर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 2025 जल्द ही आने वाले हैं! #DigiLocker के जरिए अपने नतीजे जल्दी और सुरक्षित तरीके से देखने के लिए तैयार हो जाइए. आखिरी समय की परेशानी से बचने के लिए आज ही अपना अकाउंट एक्टिवेट करें. हालांकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से किस दिन 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे घोषित किए जाएंगे इसको लेकर आधिकारिक तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है. पिछले सालों के नतीजों को देखते हुए उम्मीद है कि एक-दो दिन में रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं. 

कहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट 
10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे घोषित होने के बाद स्टूड्टेंस और उनके अभिभावक रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट  cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और results.gov.in पर जाकर देख सकेंगे. स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा उमंग एप, एसएमएस और डिजीलॉकर पर भी अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थियों को अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. 

ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in या results.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन में जाएं.
3. फिर Secondary School Examination (Class X) Results 2025 या Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2025 लिंक एक्टिव होने पर क्लिक करें.
4. अब स्टूडेंट अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, स्कूल नंबर या डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
5. ऐसा करने के बाद सीबीएसई बोर्ड 10वीं और सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
6. अब सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट निकाल लें और भविष्य के लिए सहेज कर रख दें.

कब हुई थी परीक्षा
इस साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 4 अप्रैल 2025 तक ली गई थी. 10वीं क्लास की पीरक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च तक और 12वीं क्लास की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक 2025 हुई थी. परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट को हर विषय और कुल मिलाकर कम से कम 33% नंबर प्राप्त करने होंगे. इससे कम अंक लाने वाले विद्यार्थी फेल माने जाएंगे. एक या दो विषयों में फेल होने वाले स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. परिणाम आने के बाद कंपार्टमेंट एग्जाम का शेड्यूल जारी किया जाएगा. इसके अलावा जो विद्यार्थी एक या इससे कम नंबरों से असफल हो रहे होंगे बोर्ड की ओर से उन्हें ग्रेस मार्क्स दिए जाएंगे. ग्रेस मार्क्स देकर उन्हें पास कर दिया जाएगा.
 
पिछले साल कब जारी हुए थे नतीजे
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आमतौर पर मई महीने में घोषित किए जाते हैं. साल 2024 में सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट एक साथ 13 मई को घोषित किए गए थे. साल 2023 में नतीजे 12 मई को घोषित किए गए थे. साल 2022 में सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम 22 जुलाई को घोषित किए गए थे. साल 2021 में 3 अगस्त, 2020 में 13 जुलाई और साल 2019 में 6 मई को रिजल्ट घोषित किए गए थे.

पिछले साल इतने स्टूडेंट्स हुए थे पास 
साल 2024 में 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 22,38,827 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसमें से 20,95,467 पास हुए थे. इस तरह से उत्तीर्ण प्रतिशत 93.60% रहा था. इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा में 16,21,224 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इसमें से 14,26,420 स्टूडेंट्स पास हुए थे. इस तरह उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98% रहा था. आपको मालूम हो कि सीबीएसई बोर्ड ने पिछले कुछ वर्षों से मेरिट लिस्ट जारी करना बंद कर दिया है. छात्र-छात्राओं पर अतिरिक्त दबाव कम करने के उद्देश्य से मेरिट लिस्ट प्रकाशित नहीं करने का निर्णय लिया गया था, जो अब भी जारी है. इस साल भी सीबीएसई बोर्ड टॉपर्स की औपचारिक सूची जारी नहीं करेगा.


 

Read more!

RECOMMENDED