सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने आखिरकार क्लास 10 और 12 के छात्रों के लिए एक बड़ा ऐलान कर दिया है. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए डायरेक्ट एडमिशन और सब्जेक्ट चेंज की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2025 तय की गई है.
यानी अगर आप या आपका बच्चा अभी तक एडमिशन या सब्जेक्ट बदलने की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं, तो अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं.
डेडलाइन मिस की तो होगा नुकसान!
CBSE ने साफ कर दिया है कि 31 अगस्त के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस कदम के पीछे बोर्ड का मकसद छात्रों के रिकॉर्ड में एकरूपता बनाए रखना, परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करना और स्कूलों को समय पर अकादमिक शेड्यूल तैयार करने में मदद करना है.
अगर आपने समय रहते काम नहीं किया, तो परीक्षा रजिस्ट्रेशन और सब्जेक्ट अलॉटमेंट पर सीधा असर पड़ सकता है.
डेडलाइन और जरूरी तारीखें
CBSE ने अपने नोटिस में कुछ महत्वपूर्ण तारीखें तय की हैं:
इन डेडलाइन्स से ही बोर्ड यह सुनिश्चित करेगा कि हर छात्र का डेटा समय पर फाइनल हो सके.
डेडलाइन के बाद कौन अप्लाई कर सकता है?
यहां पर CBSE ने एक राहत का रास्ता भी छोड़ा है. अगर किसी स्टूडेंट के माता-पिता गवर्नमेंट सर्विस में ट्रांसफर होते हैं, तो उस बच्चे का एडमिशन 31 अगस्त के बाद भी हो सकता है.
शर्त यह है कि सभी जरूरी दस्तावेज़ एडमिशन के दो दिन के अंदर Harkara सिस्टम के जरिए CBSE रीजनल ऑफिस में पहुंच जाने चाहिए.
छात्रों और पैरेंट्स के लिए जरूरी टिप्स
CBSE का यह कदम छात्रों और स्कूलों दोनों के लिए बेहद अहम है. यह न सिर्फ एडमिशन प्रोसेस को सुव्यवस्थित बनाएगा बल्कि आने वाले एग्जाम्स के लिए छात्रों को किसी भी परेशानी से बचाएगा.