दिल्ली में 2026–27 के लिए नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया आज से औपचारिक रूप से शुरू हो गई है. हर साल की तरह इस बार भी राजधानी के लगभग 1700 से अधिक निजी स्कूलों में प्रवेश को लेकर अभिभावकों में उत्सुकता और हलचल साफ दिखाई दे रही है.
4 दिसंबर से 27 दिसंबर तक आवेदन-
निदेशालय शिक्षा (DoE) द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, एडमिशन प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू होकर 27 दिसंबर 2025 तक चलेगी. इस अवधि में अभिभावकों को अपने नजदीकी स्कूलों में ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म जमा करने होंगे.
कौन से दस्तावेज़ होंगे जरूरी?
स्कूलों द्वारा दस्तावेज़ों की सूची पहले ही जारी कर दी गई है. इसके लिए इन दस्तावेजों की जरूरत होगी.
आयु सीमा-
दिल्ली सरकार ने इस बार भी वही आयु सीमा बरकरार रखी है. चलिए आपको बताते है.
पॉइंट सिस्टम रहेगा लागू-
अधिकांश निजी स्कूलों में पॉइंट आधारित चयन प्रणाली लागू है. इसमें मुख्य रूप से दूरी, भाई-बहन पहले से पढ़ रहा हो, अलुमनी, सिंगल पेरेंट आदि के आधार पर अंक दिए जाते हैं. परिणाम जनवरी में घोषित किए जाएंगे और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का चरण उसके बाद शुरू होगा.
स्कूलों ने की तैयारी पूरी-
कई स्कूलों ने प्रवेश पोर्टल को अपडेट कर दिया है और हेल्प डेस्क शुरू कर दिए हैं, ताकि अभिभावक आवेदन प्रक्रिया में किसी भी समस्या का सामना न करें. अभिभावकों को स्कूलों की वेबसाइट और शिक्षा निदेशालय के पोर्टल पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों को पढ़कर ही आवेदन करने की सलाह दी गई है.
अभिभावकों में उत्साह-
राजधानी के कई इलाकों में आज सुबह से ही अभिभावक स्कूलों में पहुंचकर फॉर्म और मानदंडों की जानकारी लेते दिखाई दिए. कई अभिभावकों ने ऑनलाइन पोर्टल पर भी आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
EWS कैटेगरी में किसे मिलता है एडमिशन?
राजधानी के प्राइवेट स्कूलों में हर साल की तरह इस बार भी EWS कैटेगरी के लिए सीटें आरक्षित हैं. जिन परिवारों की सालाना आय 5 लाख रुपये या उससे कम है, वे इस कैटेगरी में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। इसके लिए आपको edudel.nic.in पर जाना होगा. कुल सीटों में से 25% सीटें EWS, वंचित समूह (DG) और स्पेशल कैटेगरी (CWSN) के बच्चों के लिए तय रहती हैं.
(सुशांत मेहरा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: