दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) यानी डीयू (DU) ने एक बड़ा शैक्षणिक निर्णय लेते हुए घोषणा की है कि 2024–25 शैक्षणिक वर्ष के सभी स्नातकोत्तर (PG) स्टूडेंट्स को दूसरे वर्ष में प्रोन्नत (Promoted) किया जाएगा, चाहे उन्होंने अपने पहले वर्ष की परीक्षाएं दी हों या नहीं, पास की हों या नहीं.
विश्वविद्यालय ने यह निर्णय पोस्ट ग्रेजुएट करिकुलम फ्रेमवर्क-2025 (PGCF-2025) लागू करने की तैयारी के बीच लिया है, जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप विकसित किया गया है. डीयू अधिकारियों के मुताबिक, वर्तमान में चल रहे दो पुराने ढांचे पहला चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (CBCS) और दूसरा लर्निंग आउटकम बेस्ड करिकुलम फ्रेमवर्क (LOCF) नए सिस्टम की संरचना से मेल नहीं खा रहे थे. यदि हस्तक्षेप नहीं किया जाता, तो हजारों छात्रों के लिए 'शैक्षणिक असंत Continuity' की स्थिति पैदा हो सकती थी.
इतने स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ
दिल्ली विश्वविद्यालय के इस फैसले से लगभग 11000 छात्र-छात्राओं को, जो 80 से अधिक स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में नामांकित हैं, प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा. इस छूट के तहत, जिन छात्रों ने पहले सेमेस्टर के अंत में परीक्षा फॉर्म नहीं भरा था, जो पहले या दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में फेल हो गए थे, या जो किसी भी कारण से अपनी पढ़ाई नियमित रूप से नहीं कर पाए थे, उन्हें तीसरे सेमेस्टर में नियमित छात्र के तौर पर प्रमोट किया जाएगा. उन्हें तीसरे/चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं के साथ-साथ पेंडिंग सेमेस्टर I और II की परीक्षाएं भी देने की अनुमति होगी. अधिकारियों ने कहा कि यह कदम छात्रों की शैक्षणिक प्रगति को सुरक्षित रखते हुए विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर के शिक्षा सुधारों के अनुरूप अपने स्नातकोत्तर ढांचे को सुचारु रूप से बदलने में मदद करेगा.
डीयू में इस बार एक साथ होगी सभी यूजी-पीजी की परीक्षाएं
डीयू ने इस बार यूजी, पीजी, एसओएल और एनसीवेब के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं एक साथ आयोजित करने का निर्णय लिया है. डीयू के सभी वर्षों के छात्रों की अगले सेमेस्टर की कक्षाएं 3 जनवरी 2026 से शुरू हो जाएंगी. दिसंबर-जनवरी में होने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को भी आगे बढ़ा दिया गया है. अब स्टूडेंट्स 30 नवंबर 2025 तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. लेट फीस के साथ फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर 2025 है.
(अनमोल नाथ बाली की रिपोर्ट)