DU PG Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी कोर्स में दाखिले के लिए आज जारी होगी तीसरी मेरिट लिस्ट, जानिए कैसे करें चेक

DU PG Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट आज जारी होगी. उम्मीदवार एडमिशन के लिए 13 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं. 15 दिसंबर तक एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी कोर्स में दाखिले के लिए कल जारी होगी तीसरी मेरिट लिस्ट
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST
  • डीयू के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट आज
  • उम्मीदवार एडमिशन के लिए 13 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं

दिल्ली विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए तीसरी लिस्ट आज यानी 12 दिसंबर को जारी होगी. ये लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट entry.uod.ac.in पर उपलब्ध होगी. उम्मीदवार एडमिशन के लिए 13 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं. हालांकि एडमिशन के आवेदन के लिए सिर्फ दो दिन का वक्त मिलेगा. आवेदन की अंतिम तारीख 14 दिसंबर 2022 है. आवदेन दाखिल होने के बाद कॉलेज और विभाग एप्लीकेशन वेरिफिकेशन का काम करेंगे. 13 दिसंबर को सुबह 10 बजे से ले 15 दिसंबर को दोपहर 1 बजे तक कॉलेज उम्मीदवारों की इंट्री का सत्यापन करेंगे. तीसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए एडमिशन अप्रूव 15 दिसंबर तक किया जाएगा. उम्मीदवार 15 दिसंबर की रात 11 बजकर 59 मिनट तक फीस जमा कर सकते हैं.

कैसे चेक करें मेरिट लिस्ट-
मेरिट लिस्ट में उम्मीदवार का नाम है या नहीं. इसको कैसे पता करेंगे. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर 3rdmerit list link पर क्लिक करना है और आगे की प्रक्रिया को फॉलो करना होगा
  • इस लिस्ट में उम्मीदवार अपना नाम सर्च कर सकते हैं
  • मेरिट लिस्ट को डाउनलोड करके प्रिंट लेना ना भूलें

दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी कोर्स में दाखिले के लिए दूसरी लिस्ट 7 सितंबर को जारी की गई थी. आवेदन कर चुके उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर दूसरी सूची की जांच कर सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. तीसरी लिस्ट के तहत उम्मीदवारों का एडमिशन की प्रक्रिया 15 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आवेदन करना है.

ऐसे करें आवेदन-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pgadmission.uod.ac.in पर जाना होगा
  • इसके बाद आईडी और पासवर्ड से लॉग-इन करना होगा
  • उम्मीदवार को कॉलेज और पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी भरनी होगी
  • उम्मीदवार से जो दस्तावेज मांगें जाएं, उसे अपलोड करना होगा
  • इसके बाद पीजी आवेदन का प्रक्रिया पूरी हो जाएगी
  • आवेदन पत्र जमा करें और डाउनलोड जरूर करें

अगले साल से CUET के तहत एडमिशन-
दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी. हालांकि अगले साल से विश्वविद्यालय पोस्ट ग्रेजुएट में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट को अपनाएगा. 8 दिसंबर को डीयू कार्यकारी परिषद ने एक प्रस्ताव पास किया था. जिसमें पीजी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश पैटर्न बदलने का प्रस्ताव पारित किया था.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED