सरकारी स्कूलों में साइंस एजुकेशन की तस्वीर बदलने वाले शिक्षक हरीशचंद्र सिंह ने अपने इनोवेटिव शिक्षण तरीकों से नई मिसाल कायम की है. कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान 2020 में शुरू किए गए उनके "Classes by Harishchandra" यूट्यूब चैनल के जरिए विज्ञान को आसान भाषा में पढ़ाने के उनके प्रयासों की सराहना राष्ट्रीय स्तर पर की गई है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अब NCERT ने उनके वीडियो को देशभर के सरकारी विज्ञान शिक्षा प्लेटफॉर्म्स पर भेजा है, जिसमें दूरदर्शन, ई-ज्ञान गंगा और स्वयं प्रभा जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म शामिल हैं.
राज्य शिक्षक पुरस्कार से होंगे सम्मानित
हरीशचंद्र सिंह लखनऊ के बीकेटी गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में विज्ञान शिक्षक हैं. उन्हें उनकी असाधारण शिक्षण विधियों के लिए ‘राज्य अध्यापक पुरस्कार’ (State Teacher Award) से भी सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान शिक्षक दिवस समारोह के अवसर पर शुक्रवार को लखनऊ में दिया जाएगा.
INSPIRE स्कीम में चयनित हुए छह छात्र
सिंह की मेहनत और इनोवेटिव एजुकेशन का नतीजा है कि उनके द्वारा पढ़ाए गए छह छात्र भारत सरकार की प्रतिष्ठित INSPIRE (Innovation in Science Pursuit for Inspired Research) योजना के लिए चुने गए हैं. यह योजना विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) की पहल है, जिसका उद्देश्य विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिभाशाली युवाओं को प्रोत्साहित करना और देश के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेक्टर को मजबूत बनाना है. यह उपलब्धि 1952 में स्थापित इस सरकारी स्कूल के इतिहास में सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
90% से ज्यादा सफलता दर का रिकॉर्ड
हरीशचंद्र सिंह ने टीओआई से कहा, "मैं 1998 में सरकारी शिक्षक के रूप में नियुक्त हुआ था. तब से अब तक, मेरे द्वारा पढ़ाए गए सभी छात्रों ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में विज्ञान विषय में लगभग 90% या उससे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं." उनकी निरंतर सफलता और समर्पण ने उन्हें सरकारी स्कूल शिक्षा का चेहरा बना दिया है.
अक्सर माना जाता है कि सरकारी स्कूलों में विज्ञान की पढ़ाई के लिए अच्छे संसाधन, लैब्स और योग्य शिक्षक नहीं होते. इस धारणा को बदलने के लिए सिंह ने कड़ी मेहनत की.वह चाहते थे कि लोग जानें कि सरकारी स्कूलों के छात्र भी साइंस में अच्छा कर सकते हैं.
यूट्यूब चैनल ने बनाई नई पहचान
कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हरीशचंद्र सिंह ने अपनी यूट्यूब यात्रा की शुरुआत की. उन्होंने कक्षा 6 से 10 तक के विज्ञान के छात्रों के लिए सरल भाषा में लेक्चर अपलोड किए. उन्होंने चैनल शुरू किया ताकि हर बच्चा मुफ्त में विज्ञान सीख सके. सब्सक्राइबर ज्यादा नहीं हैं, लेकिन एनसीईआरटी ने इसे चुनकर दूरदर्शन जैसे राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म्स पर प्रदर्शित किया है. उनके चैनल ने खासतौर पर हिंदी भाषी छात्रों के बीच लोकप्रियता हासिल की और विज्ञान शिक्षा को सरल बनाने में अहम भूमिका निभाई.
NCERT की सराहना और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान
हरीशचंद्र सिंह की मेहनत और शिक्षण पद्धति ने NCERT एक्सपर्ट्स का ध्यान आकर्षित किया. NCERT ने उनके वीडियो को देशभर के विज्ञान प्लेटफॉर्म्स पर भेजा, जिससे उनके लेक्चर अब राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक छात्रों तक पहुंच रहे हैं.
-----------------End------------------