CA Tara Chand Agarwal: 71 साल की उम्र में बने CA... पोती को तैयारी कराते-कराते आई दिलचस्पी

आपको बता दें कि पूर्ववर्ती स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ) के कर्मचारी रहे तारा चंद अग्रवाल 71 साल की उम्र में चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गए हैं.

CA Tara Chand Agarwal
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

यह कहानी है राजस्थान में जयपुर के 71 वर्षीय तारा चंद अग्रवाल की. ताराचंद ने ऐसा कुछ कारनामा किया है कि वह न सिर्फ सीनियर सिटीजन बल्कि युवाओं के लिए भी प्रेरणा बन गए हैं. उन्होंने साबित किया है कि उम्र सचमुच सिर्फ़ एक संख्या है. आपको बता दें कि पूर्ववर्ती स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ) के कर्मचारी रहे तारा चंद अग्रवाल 71 साल की उम्र में चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गए हैं. 

कैसे आया आइडिया 
द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, CA की उपाधि पाने का उनका सफ़र किसी क्लास या बोर्डरूम से शुरू नहीं हुआ बल्कि घर पर अपनी पोती की तैयारी में मदद करते हुए शुरू हुआ. CA निखिलेश कटारिया ने लिंक्डइन पर यह प्रेरक कहानी साझा की, जिसमें बताया कि अग्रवाल अपनी पोती की CA की पढ़ाई में मदद करते हुए अकाउंटेंसी में रुचि लेने लगे. 

अब सालों की लगन के बाद, उन्होंने भारत के सबसे मुश्किल कमर्शियल एग्जाम्स में से एक CA परीक्षा पास कर ली है. कटारिया ने उनके दृढ़ संकल्प की सराहना की और लोगों को याद दिलाया कि "जहां इच्छाशक्ति होती है, वहां राह भी निकल आती है." इंटरनेट पर अब हर कोई ताराचंद की तारीफ कर रहा है. 

CA एग्जाम का रिजल्ट
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 6 जुलाई को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) फाइनल परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित किए. ANI के अनुसार, महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले के राजन काबरा ने CA फाइनल परीक्षा में टॉप किया, उन्होंने 600 में से 516 अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंक 1 (AIR-1) हासिल की. CA फाइनल मई 2025 के टॉपर्स की पूरी लिस्ट में राजन काबरा (AIR-1), निष्ठा बोथरा (AIR-2) और मानव राकेश शाह (AIR-3) शामिल हैं. ICAI ने पुष्टि की कि इस साल, ग्रुप 1 और ग्रुप 2 पेपर के लिए 16 मई से 24 मई के बीच आयोजित परीक्षाओं के साथ कुल 14,247 उम्मीदवार चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के रूप में पास हुए.

 

Read more!

RECOMMENDED