यह शहर बनेगा Global Education City... इन 5 विदेशी यूनिवर्सिटीज़ को कैंपस खोलने की मंज़ूरी

यह एजु-सिटी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 250 एकड़ में बनाई जा रही है. यहां पर दुनिया की 10 बड़ी यूनिवर्सिटीज़ के लिए जगह तय की गई है.

University of Western Australia to set campus in India
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

अब मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में भारतीय छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा मिलने लगेगी. यह घोषणा तब हुई जब पांच विदेशी यूनिवर्सिटीज़ को महाराष्ट्र के एजु-सिटी (Educity) में अपने कैंपस खोलने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) दिए गए. यह एजु-सिटी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 250 एकड़ में बनाई जा रही है. यहां पर दुनिया की 10 बड़ी यूनिवर्सिटीज़ के लिए जगह तय की गई है.

यह घोषणा मुंबई के एक कार्यक्रम ‘Mumbai Rising: Creating an International Education City’ में की गई, जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और UGC के अधिकारी भी मौजूद थे. धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि अभी तक 9 विदेशी यूनिवर्सिटीज़ को भारत में कैंपस खोलने की मंज़ूरी मिल चुकी है और 6 और यूनिवर्सिटीज़ जल्द ही जुड़ेंगी. उन्होंने कहा कि ज़्यादातर यूनिवर्सिटीज़ दुनिया की टॉप 100 रैंकिंग में आती हैं. यह सब राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) की वजह से मुमकिन हो पाया है. 

सीएम फडणवीस ने कहा कि मुंबई को ग्लोबल एजुकेशन हब बनाने की तैयारी है. विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना जो बहुत से युवा नहीं पूरा कर पाते, अब वो मुंबई में ही कम खर्च में पूरा हो पाएगा. विदेश के मुकाबले यह पढ़ाई 23-30% तक सस्ती होगी. एजु-सिटी के पास एक इनोवेशन सिटी भी बनाई जाएगी, जिससे रिसर्च और इंडस्ट्री के बीच तालमेल बढ़ेगा.

इन 5 विदेशी यूनिवर्सिटीज़ को मंज़ूरी मिली:

1. यूनिवर्सिटी ऑफ एबरडीन, स्कॉटलैंड

  • स्कॉटलैंड की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी में से एक
  • भारत में कैंपस खोलने वाली पहली स्कॉटिश यूनिवर्सिटी बनी

2. यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया 

  • ऑस्ट्रेलिया के टॉप ग्रुप ऑफ 8 (Go8) का हिस्सा
  • साइंस, इंजीनियरिंग और इंडस्ट्री से जुड़े कोर्स कराएगी

3. यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क, यूनाइटेड किंगडम

  • रिसर्च में अग्रणी यूनिवर्सिटी, Russell Group की सदस्य
  • AI, साइबरसिक्योरिटी, बिज़नेस, इकोनॉमिक्स और क्रिएटिव कोर्स ऑफर करेगी

4. इलिनोयस यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, अमेरिका 

  • भारत में डिग्री देने वाली पहली अमेरिकी यूनिवर्सिटी
  • कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और बिज़नेस में कोर्सेस होंगे

5. इंस्टीट्यूटो यूरोपियो दी डिसाइन, इटली

  • यूरोप की प्रीमियम डिजाइन यूनिवर्सिटी
  • फैशन, प्रोडक्ट डिजाइन और विज़ुअल कम्युनिकेशन में पढ़ाई होगी

इन यूनिवर्सिटीज़ को मिलेगी पूरी आज़ादी:

  • कोर्स तय करने, फीस रखने, फैकल्टी चुनने में पूरी स्वतंत्रता होगी
  • भारत के आरक्षण नियम इन पर लागू नहीं होंगे
  • स्कॉलरशिप देना इन यूनिवर्सिटीज़ की अपनी नीति पर निर्भर करेगा

गुजरात में भी है विदेशी यूनिवर्सिटी के कैंपस 
2023 में यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने भारत में विदेशी उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए नियमों का एक सेट- Foreign Higher Education Institutions in India Regulations जारी किया. इसके बाद कई विदेशी यूनिवर्सिटीज़ ने भारत में अपने कैंपस खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी. गुजरात के गांधीनगर स्थित GIFT सिटी (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी) में डिकिन यूनिवर्सिटी और वोलोंगोंग यूनिवर्सिटी (दोनों ऑस्ट्रेलिया की) पहले से अपने कैंपस स्थापित कर चुकी हैं. इसके अलावा, क्वीन्स यूनिवर्सिटी (बेलफास्ट) और कोवेंट्री यूनिवर्सिटी (यूके) को भी GIFT सिटी में अपने कैंपस खोलने की मंज़ूरी दी जा चुकी है.

अब भारतीय छात्र बिना विदेश जाए, अपने देश में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा पा सकेंगे. यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में भारत को एक नया मुकाम दिला सकती है. 

 

Read more!

RECOMMENDED