ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले की एक आदिवासी किसान की बेटी लीजा मज्ही ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (NEET) पास कर ली है और अब उन्हें सुंदरगढ़ गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दाखिला मिल गया है.
लीजा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV), बामड़ा से की थी. इसके बाद उन्होंने ओडिशा आदर्श विद्यालय (OAV), बामड़ा से मैट्रिक की परीक्षा 82% अंकों के साथ पास की. आगे उन्हें भुवनेश्वर के OAV आइकॉनिक में विज्ञान की पढ़ाई के लिए चुना गया, जहां उन्होंने 12वीं बोर्ड में 81.6% अंक हासिल किए.
KGBV स्कूल से पढ़ी हैं लीजा
लगन और मेहनत के बल पर उन्होंने नीट में सफलता पाई और डॉक्टर बनने का अपना सपना पूरा किया. लीजा ने अपनी सफलता का श्रेय KGBV (कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय) को दिया, जहां उन्हें मुफ्त आवासीय शिक्षा, मेंटोरिंग और पूरा सहयोग मिला.
KGBV विशेष आवासीय स्कूल हैं, जिन्हें केंद्र सरकार ने पिछड़े और वंचित तबकों की गरीब व वंचित किशोरी लड़कियों को शिक्षा देने के लिए शुरू किया है.
KGBV के एक अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, "लीजा की सफलता सिर्फ उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण ओडिशा की अनगिनत लड़कियों के लिए आशा की किरण है. उनकी यात्रा दिखाती है कि शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे बड़ा साधन है."
--------------End-------------------