NEET PG Counselling 2025 Revised Schedule: MCC ने नीट पीजी का रिवाइज्ड शेड्यूल किया जारी, जानें कब से होगा रजिस्ट्रेशन और किस दिन होंगी सीटें आवंटित? 

NEET PG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट पीजी 2025 काउंसलिंग का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है. पहले राउंड की च्वॉइस फिलिंग प्रक्रिया 17 नवंबर 2025 से शुरू होगी. NEET PG  राउंड 3 काउंसलिंग 2025 के बाद भी यदि सीटें खाली रह जाती हैं तो ऑनलाइन स्ट्रे वेकेंसी राउंड आयोजित किया जाएगा. 

NEET PG Counselling (Photo: AI Generated) 
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

NEET PG 2025 Round 1 Seat Allotment: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट पीजी 2025 काउंसलिंग का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने 50% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों के साथ-साथ डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 100% सीटों के लिए ये शेड्यूल जारी किया है. NEET PG 2025 काउंसलिंग शेड्यूल में तीनों राउंड के साथ-साथ ऑनलाइन स्ट्रे वेकेंसी राउंड की भी डिटेल दी गई है.

नीट पीजी 2025 परीक्षा में पास हुए स्टूडेंट्स रिवाइज्ड टाइमलाइन mcc.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इस पर दिए गए शेड्यूल के अनुसार ही स्टूडेंट्स को अपनी आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होंगी. पहले राउंड की च्वॉइस फिलिंग प्रक्रिया 17 नवंबर 2025 से शुरू होगी  और 18 नवंबर 2025 रात 11:55 बजे तक चलेगी. च्वॉइस लॉक करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 18 नवंबर शाम 4:00 बजे से लेकर रात 11:55 बजे तक का समय रहेगा.  राउंड 1 की सीट आवंटन का परिणाम 20 नवंबर 2025 को जारी किया जाएगा. रिपोर्टिंग और ज्वॉइनिंग की प्रक्रिया 21 से 27 नवंबर 2205 के बीच की जाएगी. 

नीट पीजी राउंड 1 शेड्यूल
1. नीट पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 17 नवंबर से शुरू होकर 18 नवंबर 2025 की रात 11:55 बजे तक चलेगी. 
2. च्वॉइस लॉकिंग 18 नवंबर को शाम 4:00 बजे से रात 11:55 बजे तक.
3. सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 19 नवंबर 2025 को पूरी होगी.
4. सीट आवंटन परिणाम 20 नवंबर 2025 को जारी होगा.
5. रिपोर्टिंग व ज्वॉइनिंग टाइम 21 नवंबर से 27 नवंबर 2025 के बीच है.

नीट पीजी राउंड 2 शेड्यूल
1. नीट पीजी राउंड-2 की प्रक्रिया के लिए 1 दिसंबर 2025 को वेरिफिकेशन शुरू होगी. 
2. रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान 2 दिसंबर से 7 दिसंबर 2025 तक किया जा सकेगा. (शुल्क भुगतान 7 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक मान्य). 
3. च्वॉइस फिलिंग 3 दिसंबर से 7 दिसंबर 2025 तक. विकल्प लॉकिंग 7 दिसंबर 2025 को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक. 
4. सीट अलॉटमेंट 8 दिसंबर और 9 दिसंबर को प्रोसेस होगा.
5. सीट आवंटन परिणाम 10 दिसंबर 2025 को जारी किया जाएगा. 
6. संस्थान में रिपोर्टिंग और ज्वॉइनिंग 11 दिसंबर से 18 दिसंबर 2025 तक होंगी.

नीट पीजी राउंड 3 शेड्यूल
1. नीट पीजी राउंड-3 की प्रक्रिया 22 दिसंबर को वेरिफिकेशन से शुरू होगी. 
2. रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक होगा. (शुल्क भुगतान 28 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक). 
3. च्वॉइस फिलिंग 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक. 
4. विकल्प लॉकिंग 28 दिसंबर 2025 को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक.
5. सीट आवंटन परिणाम 31 दिसंबर 2025 को जारी होगा.
6. रिपोर्टिंग और ज्वॉइनिंग 1 जनवरी से 8 जनवरी 2026 तक होगी. 
7. संस्थान 9 जनवरी से 11 जनवरी के बीच ज्वॉइन किए गए उम्मीदवारों का डेटा MCC को भेजेंगे.

 

Read more!

RECOMMENDED