UPPSC PCS: 75 जिलों में 12 अक्टूबर को होगी पीसीएस प्री परीक्षा, अभ्यर्थियों के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, इस एग्जाम से जुड़ी हर जानकारी यहां जान लीजिए  

UPPSC PCS Preliminary Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को 75 जिलों के 1435 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. लाखों अभ्यर्थियों को बिना किसी परेशानी के परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने की व्यवस्था की है. इस परीक्षा से जुड़ी और जानकारी यहां जान लीजिए. 

UPPSC PCS Prelims Exam (Representative Image)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

UPPSC PCS Prelims Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. इंडियन रेलवे ने परीक्षार्थियों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की व्यवस्था की है. पीसीएस प्री परीक्षा 12 अक्टूबर दिन रविवार को यूपी के 75 जिलों के 1435 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 में कुल 626387 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इन लाखों अभ्यर्थियों को बिना किसी परेशानी के परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनों के अलावा कई और व्यवस्थाएं की हैं.

अभ्यर्थियों के सहयोग के लिए अधिकारी और कर्मचारी रहेंगे तैनात 
उत्तर मध्य रेलवे (प्रयागराज मंडल) के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि अभ्यर्थियों के सुगम परिवहन के लिए प्रयागराज मंडल ने आरक्षित रैकों की व्यवस्था की है और जरूरत पड़ने पर विशेष ट्रेनें भी चलाई जाएंगी. सीसीटीवी कैमरों के जरिए स्टेशन की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाएगी. प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़ जंक्शन, टुंडला, इटावा, मैनपुरी आदि स्टेशनों पर निगरानी और यात्री सहयोग के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों, रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस की टीमों को तैनात किया जा रहा है. प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह के अनुसार स्पेशल ट्रेनें दादरी, टुंडला, कानपुर सेंट्रल और प्रयागराज जंक्शन से चलाई जा सकती हैं.

ट्रेनों के समय में किया जा सकता है विस्तार 
आवश्यकतानुसार 11 और 12 अक्टूबर को विभिन्न ट्रेनों के समय में विस्तार किया जा सकता है. रेलवे ने यह सुनिश्चित किया है कि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को रेलवे परिसर में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. परीक्षा के दिन मंडल अधिकारी एक नियंत्रण कक्ष के माध्यम से चौबीसों घंटे निगरानी रखेंगे. सभी प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने की स्थिति में होल्डिंग एरिया का सक्रिय रूप से उपयोग करने, यात्रियों के लिए व्यवस्थित प्रतीक्षा और सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने भी एक सार्वजनिक सूचना जारी की है और कहा है, रविवार को होने वाली यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के मद्देनजर, न्यू अशोक नगर और मेरठ दक्षिण के बीच चलने वाली नमो भारत सेवाएं सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 6 बजे शुरू होंगी और रात 10 बजे तक चालू रहेंगी.

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पहला पेपर सामान्य अध्ययन-I का और दूसरा पेपर सामान्य अध्ययन-II (सीसैट). इस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा. सभी कैंडिडेट्स को परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. इसके बाद एंट्री नहीं दी जाएगी. पहली शिफ्ट में एग्जाम सुबह 9:30 बजे से 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी. इसका मतलब है कि सुबह की शिफ्ट में 8:45 बजे के बाद और सेकेंड शिफ्ट में 1:45 के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी. 

CCTV से निगरानी 
यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के दौरान कड़ी निगरानी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. परीक्षा केंद्र के अंदर बिना तलाशी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. सत्यापन आइरिस स्कैनिंग और फेशियल रिकग्निशन अनिवार्य रूप से परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले तक पूरा करने का प्लान है. हर 80 अभ्यर्थी पर एक बायोमीट्रिक ऑपरेटर तैनात किया गया है. इस परीक्षा को लेकर कोई खास ड्रेसकोड नहीं है लेकिन परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आरामदायक और डिसेंट कपड़े पहनकर परीक्षा देने आएं. सभी परीक्षा केंद्र पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी.सुरक्षा बल भी तैनात रहेंगे. परीक्षा केंद्र पर हर कक्षा में CCTV से निगरानी रखी जाएगी. प्रत्येक क्लास में 24 अभ्यर्थियों पर एक CCTV होगा. लाइव सीसीटीवी परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले एवं परीक्षा समाप्त होने के एक घंटे बाद तक एक्टिव रहेगा. 

एडमिट कार्ड के साथ जरूर लाएं ये डॉक्यूमेंट्स  
अभ्यर्थियों एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ एक फोटोयुक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड भी अनिवार्य रूप से लेकर जाना होगा. इन डॉक्यूमेंट्स की जांच के बाद ही कैंडिडेट को एग्जाम हॉल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, पेजर, स्मार्ट घड़ी, ब्लूटूथ, हेडफोन, ईयर फोन आदि किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लेकर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. 

कैसे होगा चयन 
यूपी पीसीएस 2025 के जरिए कुल 200 पदों को भरा जाना है. चयन तीन मुख्य चरणों में किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मेन्स एग्जाम में शामिल होंगे और मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को आयोग इंटरव्यू के लिए बलाएगा. फाइनल चयन साक्षात्कार और मुख्य परीक्षा में मिले नंबरों के आधार पर मेरिट के जरिए किया जाएगा.


 

Read more!

RECOMMENDED