गुमशुदा नहीं होंगे अब मासूम! बच्चों की यूनिफॉर्म पर प्रिंट किया गया QR कोड, स्कैन करते ही मिलेगी हर डिटेल

तमिलनाडु के त्रिची के एक प्राइमरी स्कूल में शानदार पहल की गई है. यहां बच्चों की यूनिफॉर्म पर खास QR कोड प्रिंट किए गए हैं.

Trichy Introduces QR Codes on Uniforms
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 22 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST
  • बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल का हाईटेक कदम
  • स्कूल यूनिफॉर्म पर छपा QR कोड बताएगा बच्चा कहां का है, किसका है

तमिलनाडु के त्रिची के एक प्राइमरी स्कूल में शानदार पहल की गई है. यहां बच्चों की यूनिफॉर्म पर खास QR कोड प्रिंट किए गए हैं. स्कूल प्रशासन की मानें तो बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया है. इस यूनिफॉर्म में जेब पर खास QR कोड प्रिंट है जिसे स्कैन करने पर मोबाइल स्क्रीन पर बच्चे की पूरी डिटेल आ जाती है ताकि अगर बच्चा कहीं गुम हो जाए तो सही-सलामत अपने घर तक पहुंच सके.

क्यूआर कोड स्कैन करने पर क्या मिलेगा?
यूनिफॉर्म की जेब पर प्रिंट किया गया क्यूआर कोड मोबाइल फोन से स्कैन करने पर बच्चे की पूरी डिटेल स्क्रीन पर आ जाती है. इसमें बच्चे का नाम, पिता का नाम, संपर्क नंबर, पता और अन्य जरूरी जानकारियां शामिल हैं.

स्कूल प्रशासन का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा को बढ़ावा देना है. अगर कोई बच्चा कहीं खो जाता है या रास्ता भटक जाता है तो क्यूआर कोड के जरिए उसे सही सलामत उसके परिवार तक पहुंचाने में मदद मिलेगी.

गुम होने वाले बच्चों की मदद के लिए कारगर
यह खास क्यूआर कोड उन बच्चों के लिए वरदान साबित होगा जो गुम हो जाते हैं या किसी अनजान जगह पर पहुंच जाते हैं. तुरंत स्कैन करके बच्चे की जानकारी जानकर उसे वापस घर भेजा जा सकेगा.

तकनीक का सही इस्तेमाल
यह पहल स्कूल प्रशासन की सोच और तकनीक के सही इस्तेमाल की मिसाल है. आज के डिजिटल दौर में इस तरह के तकनीकी उपाय बच्चों की सुरक्षा को मजबूत बनाने में कारगर साबित हो रहे हैं. स्कूल के इस कदम से माता-पिता में भी संतुष्टि और सुरक्षा का भाव जागा है. वे अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर अब थोड़ा ज्यादा आराम महसूस कर रहे हैं. त्रिची के इस स्कूल की यह पहल अन्य स्कूलों के लिए भी प्रेरणा बनेगी, ताकि वे भी अपनी तरफ से बच्चों की सुरक्षा के लिए ऐसे तकनीकी कदम उठाएं.

Read more!

RECOMMENDED