Scholarship Programmes: कॉलेज के लिए नहीं चुका सकते हैं महंगी फीस? छात्र कर सकते हैं इन स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई

वो भारतीय छात्र जिनकी उम्र कम से कम 18 साल है वे इन स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां 3 स्कॉलरशिप के बारे में बताया गया है.

स्कॉलरशिप
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST
  • युवा खिलाड़ियों के लिए भी है स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप
  • द रोड्स स्कॉलरशिप 2022-23 ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की पहल है

आज के समय में स्कॉलरशिप बच्चों के लिए बेस्ट ऑप्शन माना जा रहा है. यह गरीब छात्रों को उनकी पढ़ाई पूरी करने में मदद करती है. इसके अलावा स्कॉलरशिप उन्हें नौकरी दिलाने में भी मदद करती है. सही स्कॉलरशिप और फैलोशिप प्रोग्राम आपको आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. हालांकि, स्कॉलरशिप मिलना आसान नहीं होता है. इसके लिए एक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी होता है.

चलिए जानते हैं उन स्कॉलरशिप के बारे में जिनमें आप अगर में अप्लाई कर सकते हैं-

1. द रोड्स छात्रवृत्ति 2022-23 (THE RHODES SCHOLARSHIPS FOR INDIA 2022-23)

द रोड्स स्कॉलरशिप 2022-23 एक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की पहल है. जो इंडियन अंडरग्रेजुएटस के लिए है. यह स्कॉलरशिप विशेष रूप से उन के लिए है , जो दूसरों की सेवा करना चाहते हैं.

कौन कर सकता है अप्लाई?

वो भारतीय नागरिक जिनकी उम्र कम से कम 18 साल है और जो जुलाई 2023 तक अपनी अंडरग्रेजुएट पूरी कर चुके हैं या कर देंगे. उम्मीदवारों की 10वीं और 12वीं पूरी हो चुकी हो और उसने भारत में एक विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट की डिग्री पूरी की हो. उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय के मानक या उच्च स्तर के अनुसार अंग्रेजी भाषा में सक्षम होना चाहिए.

स्कॉलरशिप: पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए पूरी तरह फंडेड स्कॉलरशिप यानि इसमें जो भी खर्चा होगा वो स्कॉलरशिप के तहत कवर होगा 

अप्लाई करने की आखिर तारीख: 01-08-2022

एप्लीकेशन मोड: ऑनलाइन

वेबसाइट :  https://www.rhodeshouse.ox.ac.uk/

2. KEEP INDIA SMILING FOUNDATIONAL SCHOLARSHIP PROGRAMME FOR SPORTSPERSONS

कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड द्वारा युवा खिलाड़ियों के लिए ये स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप है. इसके तहत उम्मीदवार की ट्रेनिंग, मेडिकल और अन्य खर्चे कवर होते हैं. इस स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम का उद्देश्य होनहार छात्रों को अपनी ट्रेनिंग जारी रखना और बेहतर प्रोफेशनल खेल करियर की ओर ले जाने के लिए प्रोत्साहित करना है.

कौन कर सकता है अप्लाई?

कोई भी भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने राज्य स्तर या राष्ट्रीय स्तर की टीमों के लिए खेला हो या  500 (राष्ट्रीय स्तर), 100 (राज्य स्तर), या 10 (जिला स्तर) के भीतर रैंक हासिल की हो, वे इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें लाभार्थी की फैमिली इनकम सालाना 5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.

स्कॉलरशिप : रु 75,000/- प्रति वर्ष

अप्लाई करने की आखिरी तारीख: 31-08-2022

एप्लीकेशन मोड: ऑनलाइन

वेबसाइट : www.b4s.in/it/CSP2

3. आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड 2022  ( IET INDIA SCHOLARSHIP AWARDS 2022 )

इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग छात्रों को उनकी रचनात्मकता और लीडरशिप को शेप देने के लिए स्कॉलरशिप देती है. 

कौन कर सकता है अप्लाई?

किसी भी क्षेत्र में इंजीनियरिंग कर रहे छात्र जो पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष में पढ़ रहे हों और उसका कॉलेज एआईसीटीई / यूजीसी-(AICTE/UGC) के अंदर आता हो , वो इसमें अप्लाई कर सकते है.  आवेदकों को अब तक क्लियर किए गए सेमेस्टर में 10-पॉइंट स्केल पर कम से कम 6.5 के कुल या समकक्ष सीजीपीए में कम से कम 60% का स्कोर होना चाहिए.

स्कॉलरशिप: INR 10,00,000 /-

अप्लाई करने की अंतिम तिथि: 01-08-2022

एप्लीकेशन मोड: ऑनलाइन 

वेबसाइट : https://scholarships.theietevents.com/#!
 
 


 
 
 

 
 

Read more!

RECOMMENDED