बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन एक बार फिर से चर्चा में हैं. वजह है उनकी तस्वीर का एक छात्रा के एडमिट कार्ड पर गलती से छप जाना. दरअसल मामला कर्नाटक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2022 के एडमिट कार्ड से जुड़ा हुआ है. इस एन्ट्रेंस टेस्ट के एडमिट कार्ड पर सनी लियोन की अश्लील तस्वीर छपने के बाद अब कर्नाटक शिक्षा विभाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिवमोग्गा साइबर यूनिट के अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है. बता दें, कर्नाटक में TET परीक्षा 6 नवंबर को हुई थी. शिवमोग्गा के एसपी मिथुन कुमार जीके ने इंडिया टुडे को बताया कि परीक्षा केंद्र प्रभारी चन्नप्पा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ सीईएन थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आगे की जांच की जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
छात्रा चिकमगलूर जिले के कोप्पा की रहने वाली है और उसने शिवमोग्गा में शिक्षक के पद के लिए आवेदन किया था. छात्रा रविवार को हुई परीक्षा में शामिल भी हुई थी. अधिकारियों की मानें तो छात्रा ने परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था.
कांग्रेस ने एडमिट कार्ड का फोटो ट्वीट किया
कर्नाटक कांग्रेस के सोशल मीडिया अध्यक्ष बीआर नायडू ने ट्विटर पर लिखा कि राज्य के शिक्षा विभाग ने एक छात्रा उम्मीदवार की तस्वीर के बजाय एडमिट कार्ड पर पूर्व एडल्ट स्टार सनी लियोन की तस्वीर छापी है. यह तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.
पति के दोस्त ने भरा था फॉर्म
नायडू के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कार्यालय ने बयान जारी कर कहा, " फॉर्म भरते वक्त उम्मीदवार को एक फोटो अपलोड करनी होती है. सिस्टम वहीं फोटो लेता है जो फाइल में संलग्न होती है. जब हमने उम्मीदवार से पूछा कि क्या उसने अपने एडमिट कार्ड पर सनी लियोन की फोटो लगाई है, तो उसने बताया था कि ये फॉर्म उसके पति के दोस्त ने भरा था.''