ज्योतिष में पढ़ाई में मन लगाने के लिए चंद्रमा और बुध ग्रह की भूमिका महत्वपूर्ण बताई गई है. इसके बाद सूर्य और मंगल की स्थिति देखी जाती है. कुंडली का दूसरा चौथा और पांचवां भाव भी महत्वपूर्ण होता है. बच्चों का खान-पान और परिवेश भी उनके मन को एकाग्र करने में बड़ी भूमिका निभाता है. इन सबको देखकर ही बच्चे के मन को एकाग्र किया जा सकता है. मन एकाग्र रहेगा तभी अच्छी तरह से बच्चे पढ़ाई कर सकते हैं.
खान पान में कैसे बदलाव किए जाएं
बच्चों के खाने में फलों का खूब प्रयोग करें. ड्राई फ्रूट (मेवे) भी लाभकारी होंगे. खाना खाते समय चेहरा उत्तर दिशा की ओर रखें. सप्ताह में एक दिन उपवास भी रखें तो अच्छा होगा.
परिवेश और रहन सहन में बदलाव कैसे करें
देर रात तक जगने और देर सुबह तक सोने से बचें. ज्यादा सुगंध और सौन्दर्य प्रसाधनों के प्रयोग से बचें. रोज स्नान करें, साफ सुथरे तरीके से रहें. सप्ताह में एक दिन धर्मस्थान पर भी जाएं.
पढ़ाई में सुधार के ज्योतिषीय उपाय
बच्चों के पढ़ाई के स्थान पर हल्के हरे या नीले रंग का प्रयोग करने, टेबल लैंप की रोशनी में पढ़ने और गायत्री मंत्र का जप करने की आदत डालने की सलाह दी गई. 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए पन्ना या मोती धारण करने की सलाह दी गई है. पढ़ाई या काम करने की जगह का ऊर्जा स्तर सही होना बेहद आवश्यक है. बेड पर बैठकर पढ़ाई करने वाले बच्चे जल्दी थक जाते हैं, और मेमोरी लॉस के शिकार होते हैं
माता-पिता के लिए सुझाव
माता-पिता को बच्चों के साथ पढ़ाई में सहयोग करने, उनकी गलतियों को धैर्यपूर्वक सुधारने और बच्चों की तुलना न करने की सलाह दी गई. बच्चों के करियर की दिशा को समझने और उनके झुकाव के अनुसार उन्हें प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया.
किस दिशा में बैठकर करें पढ़ाई
1. वास्तु शास्त्र के अनुसार, सही दिशा में बैठकर पढ़ने से फोकस और याददाश्त बढ़ती है.
2. दक्षिण दिशा: तनाव कम होता है, लेकिन यह अधिक रिलैक्सिंग भी हो सकता है.
3. पश्चिम दिशा: जिन बच्चों को परीक्षा में नर्वसनेस होती है, उनके लिए ये फायदेमंद साबित हो सकता है.
4. उत्तर दिशा: जो बच्चे कन्फ्यूज़ रहते हैं, उन्हें इस दिशा में बैठकर पढ़ना चाहिए.
पढ़ाई पर फोकस बढ़ाने के ग्रहों के अनुसार ज्योतिषीय उपाय
1. सूर्य मजबूत करें: इससे महत्वाकांक्षा और आत्मविश्वास बढ़ता है. रोजाना सुबह उठकर सूर्य को जल अर्पित करें.
2. चंद्रमा मजबूत करें: इससे स्पष्टता आती है और दिमाग शांत रहता है. पूर्णिमा के दिन ध्यान करें.
3. मंगल सही करें: टाइम टेबल से पढ़ने में मदद मिलेगी. लाल मसूर की दाल का दान करें.
4. बुध सही करें: याददाश्त तेज होगी. खासकर बुधवार के दिन, हरे कपड़े पहनें. भोजन में हरी चीज़ें शामिल करें. बुध को सही करने के लिए उपयुक्त रत्न भी पहन सकते हैं.