Certificate of Equivalency: UAE में पढ़ना चाहते हैं या जॉब करनी है तो बहुत जरूरी है यह एक सर्टिफिकेट... जानिए

1 नवंबर 2024 से सभी इक्विवलेंसी सेवाएं अब मिनिस्ट्री ऑफ हायर एजुकेशन एंड साइंटिफिक रिसर्च (MoHESR) संभाल रही हैं. पहले ये सेवाएं शिक्षा मंत्रालय (MoE) के अंतर्गत थीं.

UAE
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 15 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

अगर आप UAE में नौकरी, पढ़ाई या गोल्डन वीज़ा जैसी लंबी अवधि की रेज़िडेंसी की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए Certificate of Equivalency (समकक्षता सर्टिफिकेट) बेहद जरूरी दस्तावेज़ है. यह सर्टिफिकेट आपकी विदेशी डिग्री को UAE के शिक्षा मानकों के अनुरूप मान्यता देता है.

Certificate of Equivalency क्या है?
सर्टिफिकेट ऑफ इक्विवलेंसी (या रिकग्निशन सर्टिफिकेट) एक आधिकारिक दस्तावेज़ है जिसे यूएई का मिनिस्ट्री ऑफ हायर एजुकेशन एंड साइंटिफिक रिसर्च (MoHESR) जारी करता है. इसका उद्देश्य यह प्रमाणित करना है कि आपकी डिग्री मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से है. आपका शैक्षणिक कार्यक्रम यूएई और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है.

किसे चाहिए यह सर्टिफिकेट
आपको यह सर्टिफिकेट लेना होगा अगर आप:

  • यूएई में पढ़ाई करना चाहते हैं (विश्वविद्यालय प्रवेश के लिए)
  • नौकरी करना चाहते हैं (विशेषकर सरकारी/अर्ध-सरकारी क्षेत्र जैसे इंजीनियरिंग, स्वास्थ्य, शिक्षा)
  • गोल्डन वीज़ा या अन्य लंबी अवधि के वीज़ा के लिए आवेदन कर रहे हैं.
  • स्किल्ड/लेवल-1 वीज़ा चाहते हैं.
  • उच्च शिक्षा (पीजी या क्रेडिट ट्रांसफर) करना चाहते हैं.

बड़ा बदलाव – अब MoHESR के अंतर्गत सभी सर्विसेज 
1 नवंबर 2024 से सभी इक्विवलेंसी सेवाएं अब मिनिस्ट्री ऑफ हायर एजुकेशन एंड साइंटिफिक रिसर्च (MoHESR) संभाल रही हैं. पहले ये सेवाएं शिक्षा मंत्रालय (MoE) के अंतर्गत थीं. लेकिन अब आवेदन प्रक्रिया सरल हुई है. स्टैंडर्ड्स एक समान किए गए हैं. सभी सेवाएं एक ही पोर्टल से उपलब्ध हैं.

सर्टिफिकेट ऑफ इक्विवलेंसी की 5-स्टेप प्रोसेस

1. डिग्री एटेस्टेशन (Attestation)
उद्देश्य: यह साबित करना कि डिग्री और मार्कशीट असली और मान्यता प्राप्त हैं. अगर आप यह नहीं करते हैं तो आपकी एप्लिकेशन तुरंत रिजेक्ट हो जाएगी. 
ज़रूरी दस्तावेज़: मूल डिग्री, मार्क्स ट्रांसक्रिप्ट, पासपोर्ट.
प्रक्रिया:

  • यूनिवर्सिटी से ओरिजिनल दस्तावेज लें. 
  • अपने देश के शिक्षा मंत्रालय और यूएई दूतावास से एटेस्टेशन कराएं.
  • अगर दस्तावेजों की भाषा अंग्रेज़ी/अरबी नहीं है तो मान्यताप्राप्त अनुवाद कराएं. ओरिजिनल और अनुवादित कॉपी, दोनों को साथ रखें. 

2. डिग्री वेरिफिकेशन (Verification)
उद्देश्य: यह जांचना कि विश्वविद्यालय मान्यता प्राप्त है और डिग्री वैध है.
ऑफिशियल पार्टनर: DataFlow Group, QadraBay.
प्रक्रिया:

  • वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर एटेस्टेड दस्तावेज़ अपलोड करें.
  • फीस जमा करें.
  • वेरिफिकेशन रिपोर्ट लें (7–21 वर्क डे लग सकते हैं).
  • ऑफिशियल पार्टनर वेरिफिकेशन रिपोर्ट के साथ एक यूनीक रेफ्रेंस नंबर देंगे, यह नंबर जरूरी है. 

3. जेनुइनेस लेटर (Genuineness Letter)- अगर मांगा जाए
उद्देश्य: विश्वविद्यालय से आधिकारिक पत्र लेना कि डिग्री असली है.

  • आमतौर पर USA, UK, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के लिए जरूरी नहीं.
  • लेकिन अगर मांगा जाए तो आपको अपनी यूनिवर्सिटी से लेटर लेकर अपने दूतावास से सर्टिफाई कराना होगा. 
  • इसके बाद, इस लेटर को भी DataFlow/QadraBay के माध्यम से वेरिफिकेशन रिपोर्ट में बदला जाना चाहिए.

4. ICA ट्रैवल रिपोर्ट
उद्देश्य: यह साबित करना कि आपने वास्तव में उस देश में पढ़ाई की है जहां से डिग्री प्राप्त हुई.
आवेदन कैसे करें:

  • ICA सेंटर पर जाकर.
  • DubaiNow App (केवल दुबई वीज़ा धारकों के लिए).
  • तस्जील सेंटर से.

ज़रूरी दस्तावेज़: पासपोर्ट, एमिरेट्स आईडी.

5. ऑनलाइन आवेदन – MoHESR पोर्टल पर

  • MoHESR Equivalency Services Portal में UAE PASS से लॉगिन करें.
  • आवेदन फ़ॉर्म भरें और सभी दस्तावेज़ अपलोड करें.

जरूरी दस्तावेज:

  • एटेस्टेड डिग्री व ट्रांसक्रिप्ट
  • वेरिफिकेशन रिपोर्ट
  • ICA ट्रैवल रिपोर्ट
  • पासपोर्ट व एमिरेट्स आईडी
  • (यदि लागू हो तो) जेनुइनेस लेटर
  • फीस जमा कर आवेदन सबमिट करें. 

क्यों ज़रूरी है यह सर्टिफिकेट?

  • बिना इक्विवलेंसी सर्टिफिकेट के यूनिवर्सिटी एडमिशन रुक सकता है.
  • तकनीकी, मेडिकल या शिक्षा क्षेत्र की नौकरियां नहीं मिल सकतीं.
  • गोल्डन वीज़ा या स्किल्ड एंट्री परमिट नहीं मिलेंगे.
  • प्रमोशन और नौकरी के अवसर रुक सकते हैं.

UAE में करियर, उच्च शिक्षा या लंबी अवधि की बसावट की योजना बना रहे हर व्यक्ति के लिए सर्टिफिकेट ऑफ इक्विवलेंसी अनिवार्य है. यह आपके विदेशी डिग्री को स्थानीय मान्यता दिलाता है और शिक्षा से लेकर नौकरी तथा वीज़ा तक सभी रास्ते खोलता है.

---------End----------

 

Read more!

RECOMMENDED