उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं क्लास की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान कर दिया है. इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है. यदि आपने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है तो एग्जाम शेड्यूल को UPMSP के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
कब होगी परीक्षा
10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 19 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी. हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह की शिफ्ट में 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की जाएगी. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 11 और 12 जुलाई 2025 को होंगी. स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित समय के भीतर प्रैक्टिकल का आयोजन कर लें. इसके बाद परिणाम संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों को 16 जुलाई 2025 तक भेज दें. बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने परीक्षा को लेकर जरूरी निर्देश जारी किए हैं.
बोर्ड ने दी है ये सलाह
1. परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर स्टूडेंट्स पहुंच जाएं ताकि किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.
2. परीक्षा केंद्रों पर केवल परीक्षार्थी, केंद्र व्यवस्थापकों, अध्यापकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी. इसके अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा.
3. केंद्र व्यवस्थापक ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे, जिससे कि एग्जाम सेंटर के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने पाए. परीक्षा के बाद भी ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए.
4. परीक्षा हॉल के अंदर परीक्षार्थियों को मोबाइल, स्मार्ट वॉच अथवा किसी भी प्रकार के अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना वर्जित रहेगा.
5. परीक्षा के दौरान कक्षों में वाइस रिकार्डर युक्त CCTV कैमरे और राउटर क्रियाशील रहेंगे.
6. प्रश्नपत्रों को डबल लॉक स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाएगा और CCTV निगरानी 24 घंटे रहेगी.
7. प्रधानाचार्य उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in से पंजीकृत परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्र डाउनलोड कर प्रतिहस्ताक्षरित करते हुए उपलब्ध कराएंगे.
इतने विद्यार्थी परीक्षा में होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक हाईस्कूल की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए 20,759 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए कुल 25,501 आवेदन प्राप्त हुए हैं.