UP Board Exam Preparation Tips : यूपी बोर्ड परीक्षा में इन टिप्स से करें तैयारी, एग्जाम में मिलेंगे पूरे अंक

यूपी बोर्ड की परीक्षा (UP Board Exam 2023) 16 फरवरी से शुरू होने वाले है. जिसको लेकर छात्र तैयारी में लगे हैं. छात्र और बेहतर तरीके से बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकें. इसके लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की तरफ से उनके लिए कुछ टिप्स जारी किए गाए है.

UP Board Exam 2023 Preparation Tips
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST
  • जिन प्रश्नों का उत्तर स्पष्ट हो उसे पहले हल करें
  • उत्तर पुस्तिका में प्रश्न पत्र में दी गयी प्रश्न संख्या को ही अंकित करें

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने यूपी बोर्ड की परीक्षा (UP Board Exam) की तैयारी के लिए टिप्स जारी किया है. इन टिप्स के जरिए कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र तैयारी करते हैं तो उन्हें परीक्षा में पूरे अंक मिलने के मिल सकते हैं. इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को इसे डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा. 

हर साल बोर्ड परीक्षा से पहले यूपीएमएसपी छात्रों के सहूलियत के लिए इन टिप्स को जारी करती है. ताकि जो छात्र परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह इन टिप्स की मदद से परीक्षा में बेहतर अंक पा सकते हैं. यूपी बोर्ड की परीक्षा 16 फरवरी 2023 से शुरू होने जा रही है. जिसकी तैयारी के लिए छात्र दिन-रात पढ़ाई में लगे हुए है. बोर्ड परीक्षा की तैयारी छात्र और बेहतर तरीके से कर सकें इसके लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से एक जनरल गाइडलाइन जारी की गई है. जिसके मुताबिक छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकते हैं. 

यूपीएमएसपी ने बोर्ड परीक्षा के छात्रों को सुझाएं ये टिप्स

  • माध्यमिक शिक्षा परिषद् की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर पाठ्यक्रम एवं मॉडल प्रश्नपत्र उपलब्ध हैं, उनका भली भाँति अध्ययन करें.
  • विद्यार्थी अपनी स्वयं की समय सारिणी अवश्य बनाकर पढ़ें जिससे सभी विषयों के निर्धारित पाठ्यक्रम की पुनरावृत्ति हो सके..
  • यदि किसी भी विषय में कोई टॉपिक या अवधारणा स्पष्ट न हो तो उसी समय विषय अध्यापक से सम्पर्क कर समझ लें.
  • पुनरावृत्ति के साथ-साथ समय का प्रबंधन अवश्य करें. इसके लिये माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध अपने विषय से संबंधित मॉडल प्रश्न पत्रों को निर्धारित समय में हल करने का प्रयास अवश्य करें.
  • विषय से सम्बन्धित गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक सामग्री / वीडियोज दीक्षा एप एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के यू ट्यूब चैनल 'ई-ज्ञान गंगा पर उपलब्ध है. विद्यार्थी उनसे भी सहायता ले सकते हैं.
  • प्रश्न-पत्र दो खंडों में विभाजित है-खण्ड अ- बहुविकल्पीय प्रश्न, खण्ड ब - वर्णनात्मक प्रश्न. 
  • बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर ओ०एम०आर० शीट पर तथा वर्णनात्मक प्रश्नों के उत्तर परम्परागत उत्तर पुस्तिका पर देने हैं. 
  • ओएमआर शीट को उत्तर सुनिश्चित हो जाने के पश्चात् ही सावधानी पूर्वक भरें. ओवर राइटिंग एवं कटिंग न करे अन्यथा उस प्रश्न पर अंक नही मिलेंगे. 
  • सर्वप्रथम प्रश्न पत्र को पढ़ ले. प्रश्न पत्र में दिये गये निर्देशों को अच्छी तरह समझने के पश्चात ही उत्तर लिखना प्रारंभ करें.
  • उत्तर पुस्तिका में प्रश्न पत्र में दी गयी प्रश्न संख्या को ही अंकित करें.
  • खण्डवार प्रश्नों के उत्तर खण्डवार ही लिखें. 
  • प्रश्नपत्र में जिन प्रश्नों का उत्तर स्पष्ट हो उसे पहले हल करें, समय नष्ट न करें.
  • उत्तर पुस्तिका में कार्य स्वच्छता एवं स्पष्टता से करें.
  • प्रश्नपत्र पूरा हल करने के पश्चात सुनिश्चित हो लें कि आपके द्वारा प्रश्नपत्र में अंकित सभी प्रश्नों को हल कर लिया गया है.

Read more!

RECOMMENDED