उत्तर प्रदेश सरकार के सभी परिषदीय उच्च प्राथमिक व कंपोजिट स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक का पढ़ने वाले बच्चों के लिए उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग कार्यशाला आयोजित करने जा रहा है. इस कार्यशाला में संगीत कला के साथ-साथ भारतीय संस्कृति से जुड़ी विधाओं की जानकारी बच्चों को दी जाएगी. कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टियों में आयोजित होने वाली यह कार्यशाला 21 में से 25 जून के बीच में होगी.
सोशल मीडिया पर अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या के डायरेक्टर की तरफ से प्रदेश भर के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजा गया एक पत्र वायरल हो रहा है. इस पत्र में रामायण और वेद कार्यशाला आयोजित करने के लिए कहा गया है.
स्कूलों में लगेंगे समर कैंप
दरअसल, उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग के द्वारा इस बार प्रदेश के सभी 75 जिलों के परिषदीय उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए गर्मी की छुट्टियों में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यशाला में बच्चों को नाटक, गायन,चित्रकला, मूर्ति कला के साथ-साथ भारतीय संस्कृति से जुड़े घटनाक्रम, उसके पात्रों की भी जानकारी दी जाएगी, जिसके लिए संस्कृति विभाग ने भारतेंदु नाटक अकादमी, संगीत कला अकादमी, ललित कला अकादमी के द्वारा यह कार्यशाला आयोजित की जाएगी.
इसी कड़ी में अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान के डायरेक्टर की तरफ से प्रदेश के सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक पत्र भेजा गया है. इस पत्र में कहा गया है कि बच्चों को रामलीला रामायण से जुड़ी चित्रकला, रामायण मुख सज्जा, रामायण मुखौटा कार्यशाला, वेद गान, वेद सामान्य ज्ञान, रामचरितमानस का पाठ और वाचन सिखाया जाएगा.
उत्तर प्रदेश सरकार में प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम का कहना है कि गर्मी की छुट्टियों में हमें अपने बच्चों को कला और संस्कृति की तरफ भी ले जाना है. इसी कड़ी में हर साल की तरह इस साल भी संस्कृति विभाग के द्वारा कक्षा 6 से 8 के बच्चों की रुचि के अनुसार कार्यशाला रखी जाएगी, जिसमें उन्हें भारतीय संस्कृति और कला से जोड़ने की कोशिश होगी.