PM Yasasvi Scheme: क्या है पीएम यशस्वी योजना, जिसमें छात्रों को मिलती है 1.25 लाख रुपए की स्कॉलरशिप

अगर आप पढ़ाई में अच्छे हैं और आगे पढ़ाई के लिए पैसे नहीं हैं तो परेशान मत होइए. केंद्र सरकार की पीएम यशस्वी योजना आपकी पढ़ाई में आर्थिक मदद करेगी. चलिए इस योजना के बारे में सबकुछ जानते हैं.

Student
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

अगर आप पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप पैसे की कमी बाधा नहीं बनेगी. केंद्र सरकार की एक खास योजना है. जिसकी मदद से आप अपनी पढ़ाई  आसानी से पूरी कर सकते हैं. इस योजना का नाम पीएम यशस्वी योजना है. इस योजना के तहत आर्थिक तौर पर पिछड़े, ओबीसी और डीएनटी कैटेगरी के मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप मिलती है. इसके तहत 1.25 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप मिलती है. इसके अलावा अलग-अलग कैटेगरी में स्कूल-कॉलेज की 2 लाख रुपए तक की फीस और लैपटॉप भी दिए जाते हैं.

क्या है पीएम यशस्वी योजना-
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने ओबीसी, ईबीसी, डीएनटी छात्रों के लिए ये खास योजना शुरू की है. इस योजना का मकसद 9वीं क्लास से पीजी तक की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद करना है. यह योजना पीएम युवा अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड स्कीम फॉर वाइब्रेंट इंडिया फॉर ओबीसी के तहत एक सब-स्कीम है.

योजना के लिए पात्रता-
पीएम यशस्वी योजना के तहत लाभ उठाने के लिए कुछ जरूरी पात्रता होनी चाहिए. चलिए इसके बारे में बताते हैं.

  • इसके तहत भारत का नागरिक ही आवेदन कर सकता है.
  • जिस फैमिली की आय 2.5 लाख रुपए से ज्यादा ना हो, वही इसके तहत आवेदन कर सकता है.
  • इसके तहत वही छात्र आवेदन कर सकते हैं, जो ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी कैटेगरी के हों.
  • एक कोर्स को दोबारा करने पर स्कॉलरशिप नहीं मिलेगा.
  • सिर्फ दो बच्चों को ही स्कॉलरशिप का लाभ मिल सकता है.
  • पीएम यशस्वी योजना में स्कॉलरशिप-

कौन-कौन से स्कॉलरशिप-

  • प्रीम-मैट्रिक स्कॉलरशिप
  • पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप
  • टॉप क्लास स्कूल एजुकेशन स्कीम
  • टॉप क्लास कॉलेज एजुकेशन स्कीम
  • छात्र व छात्राओं के लिए हॉस्टल निर्माण

प्री मैट्रिक स्कलॉरशिप-
इस योजना के तहत साल में 4000 रुपए मिलते हैं.

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप-

  • ग्रुप-1 में डिग्री और पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल के प्रोफेशनल कोर्स के लिए कुल 20 हजार रुपए स्कॉलरशिप मिलती है.
  • ग्रुप-2 में दूसरे प्रोफेशनल कोर्स, डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट के लिए कुल 13 हजार रुपए मिलता है.
  • ग्रुप-3 में ऊपर के दोनों ग्रुप में नहीं आने वाले ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए कुल 8 हजार रुपए मिलते हैं.
  • ग्रुप 4 में 10वीं के बाद नॉन डिग्री कोर्स के लिए कुल 5000 रुपए मिलते हैं.

टॉप क्लास स्कूल एजुकेशन-

  • 9वीं और 10वीं की पढ़ाई करने वाले छात्रों को 75 हजार रुपए स्कॉलरशिप मिल सकता है.
  • 11वीं-12वीं के छात्रों को 1.25 लाख रुपए मिलते हैं.

टॉप क्लास कॉलेज एजुकेशन-
इसमें 2 लाख रुपए तक की पूरी ट्यूशन फीस प्राइवेट संस्थान के लिए मिलती है. जबकि 3.72 लाख रुपए पायलट की ट्रेनिंग के लिए प्राइवेट फ्लाइंग क्लब से पढ़ने के लिए मिलती है. 5 हजार रुपए किताबों और स्टेशनरी के लिए मिलती है.

कैसे कर सकते हैं यशस्वी योजना के तहत आवेदन-
पीएम यशस्वी योजना के तहत आवेदन करने के लिए क्या करना होगा. चलिए आपको बताते हैं.

  • नेशनल स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा.
  • इसके बाद एनएसपी पोर्टल पर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.
  • स्कॉलरशिप का चयन करें और आवेदन फॉर्म भरें. जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  • स्कूल के नोडल अधिकारी फॉर्म की ऑनलाइन वेरिफिकेशन करेंगे. राज्य की तरप से ऑनलाइन पुष्टि की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED