सीबीएसई ने बारहवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है, जिसके बाद जयपुर के एक स्कूल में छात्रों ने जश्न मनाया। जयपुर की टॉपर कामाक्षी ने 500 में से 4199 अंक हासिल किए। अपनी अध्ययन रणनीति पर कामाक्षी ने कहा, "इट इस वेरी इम्पोर्टेन्ट टु स्टे कंसिस्टेंट" और यह भी बताया कि कितने घंटे पढ़ाई की, इसके बजाय टॉपिक्स पूरे करने पर ध्यान देना चाहिए।