केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस साल दसवीं में 95% लड़कियां और 92.63% लड़के पास हुए, जबकि बारहवीं में 91.64% छात्राएं और 85.7% छात्र उत्तीर्ण हुए। दसवीं कक्षा के लिए लगभग 23,85,000 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 23,70,939 ने परीक्षा दी और 22,21,636 सफल हुए। एक छात्रा के अनुसार, "क्वालिटी वर्क इस मोर इम्पोर्टेन्ट थान क्वांटिटी।"