अब बात बोर्ड परीक्षा की. लाखों छात्र इन दिनों बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटे हैं. सबकी ख्वाहिश है कि पेपर्स में वो अपना बेस्ट दें और ज्यादा से ज्यादा नंबर हासिल करें ऐसे मौके पर छात्रों का पॉजिटिव रहना जरुरी है. पॉजिटिविटी इसलिए ज़रुरी है क्योंकि छात्र एग्जाम्स का जरुरत से ज्यादा प्रेशर लेने लगते हैं. ऐसे में अगर छात्रों को कुछ टिप्स मिल जाएं तो इससे बेहतर क्या हो सकता है. कुछ ऐसे टिप्स को हमने अपनी इस रिपोर्ट में शामिल किया है.
Now let's talk about board exam. Lakhs of students these days are busy preparing for board exams. It is everyone's wish that they give their best in the papers and get maximum marks, on such occasions it is necessary for the students to remain positive.