सीबीएसई से जुड़े स्कूलों में अब एचडी सीसीटीवी कैमरे लगवाने अनिवार्य होंगे. छात्रों की सुरक्षा को लेकर सीबीएसई ने यह अहम कदम उठाया है. इसके तहत सभी स्कूलों के एंट्री और एग्ज़िट गेट, गैलरी, सीढ़ियों, क्लास, लैब, लाइब्रेरी, कैंटीन, स्टोर रूम, खेल मैदान और दूसरे कॉमन एरिया में सीसीटीवी कैमरा लगाने जरूरी कर दिए गए हैं. साथ ही कम से कम 15 दिनों की रिकॉर्डिंग का बैकअप रखना अनिवार्य होगा, जिसे जरूरत पड़ने पर देखा जा सके.