गुजरात सरकार ने आदिवासी समुदाय के बच्चों के लिए एक विशेष पहल की है. तापी जिले के 28 सरकारी स्कूल के बच्चों को श्रीहरिकोटा के इसरो सेंटर भेजा गया है. इन बच्चों को सैटेलाइट लॉन्चिंग की पूरी प्रक्रिया देखने और अंतरिक्ष की बारीक जानकारियां जुटाने का अवसर मिलेगा. प्रदेश के वन पर्यावरण राज्य मंत्री मुकेश पटेल ने सूरत एयरपोर्ट पर इन बच्चों से बातचीत की और उन्हें बधाई दी. ये बच्चे सेंटर में तीन दिन बिताएंगे. इन बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 'प्रोजेक्ट विज्ञान सेतु तापी के तारे' लॉन्च किया गया था, जिसके बाद स्क्रीनिंग टेस्ट और मेरिट के आधार पर इनका चयन हुआ.