आज का मुद्दा राजस्थान के कोटा में आए -दिन हो रहे स्टूडेंट्स के सुसाइड की घटनाओं का है...जिसको देखते हुए प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है. अब तक सामने आया है कि ज्यादातर बच्चे पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करते हैं. ऐसे में एक स्प्रिंग डिवाइस का इस्तेमाल किया जाएगा. जिसे सभी हॉस्टल, पीजी और जहां भी बच्चे कोचिंग के लिए बाहर से आकर रह रहे हैं, वहां सभी जगह पंखों में लगेगी.
Today's issue is about the incidents of suicides of students happening in Kota of Rajasthan... In view of which the administration is taking strict steps. So far it has come to the fore that most of the children commit suicide by hanging themselves from the ceiling fan. In this case a spring device will be used. Which will be used in all the hostels, PGs and wherever the children are staying from outside for coaching.