वसंत वैली स्कूल की एक और छात्रा जेहन कश्यप ने आज साबित कर दिया कि मन में अगर विश्वास और हौसला हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है. दरअसल जेहन कश्यप को सेरेब्रल पाल्सी नाम की एक बीमारी है. जो एक तरह का न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है. इससे पीड़ित बच्चों की शारीरिक गति चलने-फिरने की क्षमता को प्रभावित करता है. जन्म के साथ ही जेहन कश्यप को सेरेब्रल पाल्सी ने बीमारी ने घेर लिया. तब डॉक्टर ने उनके पेरेंट्स को कहा कि जेहन के लिए उठने बैठने से लेकर चलना-फिरना तक मुश्किल होगा. सिर्फ यही नहीं डॉक्टर्स का ये भी कहना था कि ये बड़ी बात होगी अगर जेहन 400 शब्द भी बोल सके. सारी आशंकाओं को दरकिनार करते हुए सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित जेहन ने आज सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में 94.8 प्रतिशत नंबर स्कोर किए हैं. जेहन ने अपनी बीमारी को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया.
Jehan Kashyap, another student of Vasant Valley School proved today that a person can do anything if there is faith and courage in the mind. Actually Jehan Kashyap has a disease called Cerebral Palsy. Which is a kind of neurological disorder.