आजादी के सात दशकों में एक बड़ी उपलब्धि तो ये है कि देश चांद तक पहुंच गया. लेकिन दूसरी तस्वीर को भी देखने समझने की जरूरत है, जो बताती है कि कई इलाकों में स्कूली शिक्षा, चंदा मामा की कहानियों वाले दौर में ही अटकी हुई है. एक तरफ चन्द्रयान है जो विज्ञान की तरक्की का सबूत है, दूसरी तरफ नोएडा का ये स्कूल है जो ज्ञान के मामले में सिस्टम की लापरवाही का नमूना है. आज अपने वैज्ञानिकों की उपलब्धियों पर गर्व है लेकिन कल की जिम्मेदारी जिन बच्चों के कंधों पर है, उनकी पढ़ाई लिखाई को लेकर चिंता भी लाजमी है. इसलिए भी क्योंकि ये जिस स्कूल की कहानी है, वो देश की राजधानी दिल्ली से कुछ किलोमीटर की दूरी पर है.
A major achievement in the seven decades of independence is that the country has reached the moon. But there is a need to understand the second picture as well, which tells that school education in many areas is stuck in the era of Chanda Mama's stories. On one side there is Chandrayaan which is a proof of the progress of science, on the other side there is this school in Noida which is an example of negligence of the system in the matter of knowledge. Today we are proud of the achievements of our scientists, but there is also concern about the education and writing of the children whose responsibility is on the shoulders of tomorrow.